
शिवगंज । संस्था के निदेशक डॉ जयेन्द्र मेवाड़ा ने बताया कि शुक्रवार के दिन स्कूल में मातृ पितृ पूजन दिवस का आयोजन किया गया जिसमे कक्षा एक से कक्षा पांचवी के बच्चो ने अपने अपने माता पिता को धन्यवाद करते हुए पत्र लिखा की वह उनसे कितना प्रेम करते व उन्हें माता पिता के रूप में पाकर धन्य और सम्मानित है तथा वर्षों से उनके प्यार व समर्थन के लिए धन्यवाद अर्पित करते है प्रधानाध्यापिका श्रीमती अनीता ने हमे बताया कि यह पत्र उन्हें स्कूल में लिखवाया गया और बच्चो को कहा गया की आज घर जाकर यह पत्र अपने माता पिता को दे और उनके चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करे, और सारे बच्चों ने यह प्रण लिया की हमेशा अपने माता पिता का सम्मान करेंगे व महानता के मार्ग पर चलने का प्रयास करेंगे. इस उपलक्ष्य पर सर्जिना, हर्ष , प्रीति , प्रिया, जयश्री, रेशमा अध्यापक उपस्थित रहे ।
