राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट -उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल इटली की यात्रा पर -प्रदेश में निवेश आमंत्रित करने के लिए निवेशकों के साथ करेंगे बैठक
जयपुर। उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री के.के. विश्नोई के नेतृत्व में आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट’ में निवेश आमंत्रित करने के लिए इटली देश की यात्रा पर है। प्रतिनिधिमंडल 22 सितम्बर से 28 सितम्बर तक इटली प्रवास के दौरान मशीनरी, ऑटोमोबाइल, फैशन प्रोडक्ट्स और फूड प्रोडक्ट्स जैसे क्षेत्रों में निवेश आमंत्रित करने के लिए मिलान, वेरोना आदि शहरों में निवेशकों के साथ बैठकें करेगा। यात्रा के दौरान विश्नोई इटली के वेरोना शहर में आयोजित ग्लोबल नेचुरल स्टोन ट्रेड शो ‘मारमोनेक- 2024’ में भी शिरकत करेंगे।
विश्नोई के साथ प्रतिनिधिमंडल में कार्मिक विभाग के शासन सचिव के.के.पाठक, प्रमुख विशेषाधिकारी, मुख्यमंत्री टीजे कविथा, सीडीओएस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकुल रस्तोगी, लघु उद्योग भारती, राजस्थान के उपाध्यक्ष नटवर लाल अजमेरा एवं सीडीओएस के उपाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता शामिल हैं।
