सांसद लुम्बाराम चौधरी की इजराइली राजदूत से भेंट

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दिल्ली,12 अगस्त।आज नई दिल्ली में जालोर-सिरोही लोकसभा क्षेत्र के सांसद लुम्बाराम चौधरी ने भारत में इजराइल के राजदूत रूवेन अज़ार से शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर इजराइली दूतावास की प्रथम सचिव (राजनीतिक मामले) सारा यनोवस्की भी उपस्थित रहीं।
बैठक में जालोर-सिरोही क्षेत्र के विकास को ध्यान में रखते हुए इजराइली तकनीक एवं विशेषज्ञता के सहयोग से कृषि विज्ञान जल संरक्षण, अपशिष्ट प्रबंधन, सौर ऊर्जा, डेयरी उद्योग तथा पर्यटन के क्षेत्रों में संभावित साझेदारी एवं सहयोग पर विस्तृत चर्चा की गई।
सांसद चौधरी ने अपनी 2008 की इजराइल यात्रा का भी उल्लेख किया, और बताया कि कैसे उन्होंने उस दौरान इजराइली कृषि मॉडल, सिंचाई तकनीक और जल प्रबंधन प्रणालियों को प्रत्यक्ष रूप से देखा और समझा था।
चौधरी ने कहा कि, “इजराइल ने कठिन परिस्थितियों में जिस प्रकार जल प्रबंधन और कृषि में नवाचार किया है वह हमारे जैसे शुष्क और अर्ध-शुष्क क्षेत्र के लिए अत्यंत प्रेरणादायक है। उन्होंने जालोर-सिरोही में ऐसी तकनीकों को लाने की इच्छा जताई जिससे किसानों और स्थानीय निवासियों को सीधा लाभ मिल सके।
राजदूत रूवेन अज़ार ने भी दोनों देशों के मध्य मजबूत होते सहयोग की सराहना की और भविष्य में जमीनी स्तर पर परियोजनाओं को मूर्त रूप देने में आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Buzz4 Ai