सरिया देवी मंदिर परिसर में प्रजापति समाज का वार्षिक मेला, पूर्व विधायक संयम लोढ़ा हुए शामिल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

*सरिया देवी मंदिर परिसर में प्रजापति समाज का वार्षिक मेला, पूर्व विधायक संयम लोढ़ा हुए शामिल*

शिवगंज। श्री प्रजापति कुंभकार समाज की ओर से नीलकंठ पहाड़ी स्थित सरिया देवी मंदिर परिसर में मंगलवार को वार्षिक मेले का आयोजन किया गया। मेले में आसपास के गांवों से समाज के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे। श्रद्धालुओं ने मां सरिया देवी के दर्शन कर सुख-समृद्धि व परिवार की खुशहाली की कामना की।
मेले में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री के सलाहकार एवं पूर्व विधायक संयम लोढ़ा शामिल हुए। उनका समाज के लोगों ने परंपरा के अनुसार साफा व पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर प्रजापति समाज के लोगों को संबोधित करते हुए लोढ़ा ने कहा कि धार्मिक आयोजन केवल आस्था का प्रतीक नहीं होते, बल्कि समाज को एकजुट करने और अपनी संस्कृति को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का माध्यम भी हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा किसी भी समाज के विकास की नींव होती है। यदि समाज को आगे बढ़ाना है तो बच्चों, विशेषकर बालिकाओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा। बेटियां शिक्षित होंगी तो पूरा परिवार और समाज मजबूत होगा।
लोढ़ा ने कहा कि आज समय की आवश्यकता है कि हम शिक्षा के साथ-साथ सेवा और दान को भी जीवन का हिस्सा बनाएं। समाज में जो लोग सक्षम हैं, वे जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई और गरीब परिवारों की सहायता के लिए आगे आएं। यही सच्चा धर्म और श्रेष्ठ दान है।
उन्होंने समाजजनों से आह्वान किया कि आपसी भाईचारे और सहयोग की भावना को हमेशा जीवित रखें। एकता और परंपरा के संरक्षण से ही समाज नई ऊंचाइयों को छू सकता है।
मेले में भजन कार्यक्रम, हवन-पूजन सहित वार्षिक ध्वजा कार्यक्रम उत्साह के साथ हुआ। इस मौके पर बड़ी संख्या में समाज के वरिष्ठजन, महिलाएं और युवा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लोढ़ा के साथ पूर्व पालिकाध्यक्ष वजिंगराम घांची सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool