
शिवगंज – राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित महिला टी 20 मैच मे आज सिरोही की लड़कियों ने बारां को पांच विकेट से हारा कर शानदार जीत दर्ज की l
सिरोही क्रिकेट टीम की खिलाडी तानिया सैन ने सोशल मिडिया पर वीडियो जारी कर बताया कि हम वही टीम है जो कल 4 रन पर आल आउट हो गई थी आज उसी टीम ने बारां को 18.3 ओवर मे 47 पर आल आउट किया और 14.2 ओवर मे 5 विकेट खो कर 48 रन बना कर बारां पर 5 विकेट से जीत दर्ज की l कल तक जो हमारे खेल पर राजनीती कर रहे थे उनको कहना चाहती हूँ कि बोलना आसान है पर मैदान मे आकर खेलना दूसरी बात है l इसलिए खेल को लेकर राजनीति नहीं करे हार जीत खेल ही एक अहम भाग है l
जिला क्रिकेट संध के अध्यक्ष विक्रम देवासी ने बताया कि सिरोही की टीम ने आज शानदार खेल का प्रदर्शन कर बारां पर जीत दर्ज की इसके लिए पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी l
कोषाध्यक्ष राजेंद्र सोलंकी ने बताया कि सिरोही की टीम ने टॉच जीत कर पहले गेन्दबाजी का फैसला लिया और बारां की पूरी टीम को 18.3 मे 47 रन पर आउट कर दिया l गेन्दबाजी वैशाली राजपुरोहित ने 3.3 ओवर मे 9 रन देकर 3 विकेट झटके, मानसी ने 4 ओवर मे 8 रन देकर 2 विकेट, स्नेहा राठौर ने भी 4 ओवर मे 13 रन देकर 2 विकेट लिए l सिरोही को जीत के लिए 48 रन का लक्ष्य मिला था जिसको 14.2 ओवर मे ही 5 विकेट खो कर हासिल कर लिया गया l मानसी ने 15 रन स्नेहा राठौर ने 12 रन और सिमरन ने 10 रन बना कर टीम को जीत दिलाई l
जिला क्रिकेट संघ के सचिव राजेश माथुर ने बताया कि जिले की अकेडमी पर ताले लगे होने और प्रैक्टिस की सुविधा के अभाव मे आज सिरोही की लड़कियो ने बता दिया हम किसी से कम नहीं और दो तीन दिन से खेल को लेकर राजनीति करने वालों को जवाब दे दिया कि खेल मे राजनीती का कोई स्थान नहीं है l
जिला क्रिकेट संघ ने लड़कियो को जीत की बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी l
