शिवगंज पालिका ईओ विनीता की छुट्टी बनी चर्चा का विषय

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ना डीएलबी ध्यान दे रही ना ही सत्ताधारी नेता, आखिर क्यों नहीं हुआ APO आदेश जारी

शिवगंज (सिरोही): जुलाई 31 अगस्त को नगर पालिका में₹15000 रिश्वत के लेते हुए एसीबी टीम के द्वारा की गई थी बड़ी कार्रवाई, कार्रवाई के दिन पालिका ईओ विनीता गई हुई थी मीटिंग में जयपुर, सफाई निरीक्षक को किसी भी टीम ने किया था गिरफ्तार उस दौरान मामले में पालिका अधिशासी अधिकारी विनीता का भी नाम हुआ था शामिल, कार्रवाई के बाद ही विनीता ने ली थी 2 दिन की छुट्टी फिर उसके बाद छुट्टी के दो दिन और बढ़ा दिए गए थे, पालिका ईओ ने छुट्टी पर होने के चलते एसीबी की कार्रवाई में ट्रैक हुए सफाई निरीक्षक को किया था सस्पेंड जबकि पालिका ईओ को नहीं है ऐसा कोई अधिकार, एसीबी ट्रिप की कार्रवाई के बाद से ही पालिका योग चल रही है मेडिकल अवकाश पर जिसे लेकर इस समय पहले ही जिला कलेक्टर ने शहर की समस्या और राष्ट्रीय पर्व को देखते हुए सिरोही से राजस्व अधिकारी आशुतोष आचार्य को नगर पालिका अधिशासी अधिकारी का दिया था अतिरिक्त चार्ज, कुछ समय पहले ही कुंदनमल राठी ने जिला कलेक्टर को मेल कर पालिका ईओ विनीता के स्वास्थ्य संबंधित जांच की मेडिकल बोर्ड के द्वारा करवाने की मांग की गई थी। लेकिन उसके बावजूद जिला प्रशासन द्वारा किसी प्रकार से कोई ध्यान नहीं देने पर अब कुंदनमल राठी ने मामले को लेकर संभागीय आयुक्त जोधपुर को मेल कर अवगत करवाया एवं निवेदन किया कि संबंधित ईओ की मेडिकल बोर्ड से जांच करवाई जाए और डीएलबी को निर्देशित करवा एपीओ आदेश जारी करवाया जाए जिससे प्रशासनिक अधिकारियों की कार्य शैली पर आम जन का विश्वास बना रहे।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Buzz4 Ai