
शिवगंज । ग्राम विकास अधिकारी संघ के चुनाव प्रदेश प्रतिनिधि ललित मीणा व जिला प्रतिनिधि हनवंत सिंह राठौड़ के सानिध्य में सम्पन्न हुए चुनाव में जिसमें अध्यक्ष पूरणसिह देवड़ा, उपाध्यक्ष महेंद्र सुथार, मंत्री व कोषाध्यक्ष रणजीत मीणा , संरक्षक दिलीप टांक व मंजीत सिंह को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया
इस मौके पर फाऊलाल, प्रकाश परिहार, राणसिह, आर पी सिंह, चुन्नीलाल मीणा, प्रवीण घांची, सुनिल खिलेरी, निकिता चौधरी, दिग्वेन्द सिंह, जीवन सिंह सहित अनेक ग्राम विकास अधिकारी मौजूद थे
वरिष्ठ ग्राम विकास अधिकारी प्रकाश परिहार ने संगठन की मजबूती पर जोर दिया , पुर्व अध्यक्ष मंजीत सिंह ने अपने कार्यकाल में सहयोग के लिए सभी का आभार जताया नव मनोनीत अध्यक्ष पूरण सिंह ने बताया कि संगठन ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा संगठन के नव मनोनीत पदाधिकारियों का साफापोशी व पुष्पाहार से स्वागत सत्कार किया
नोट इस समाचार से संबंधित फोटो आर एम 02 भेजा गया है

