
शिवगंज । शिवगंज उपखंड के समीप गांव राडबर में प्रथम प्रतिभावान समारोह आयोजित हुआ
यह समारोह स्व.सुमेरकुँवर धर्म पत्नि दान सिंह देवड़ा एवं स्व.दान सिंह पुत्र रावत सिंह देवड़ा की स्मृति में श्रीं श्रीं राजू गिरी जी महाराज गणेश आश्रम वान के सानिध्य में,प्रधानाचार्य हनवंत सिंह महेचा,गुरुकुलम कोचिंग के निदेशक कैलाश जोशी एवं श्याम सुंदर सिंह राठौर की विशिष्ट अतिथि में आयोजित किया गया

इस समारोह के भांमाशाह नरपत सिंह राडबर ने बताया की इस प्रथम प्रतिभावान सम्मान समारोह गांव के सभी विद्यार्थियों का जिन्होंने.सत्र 2023,24 में पांचवीं और आठवीं में ए ग्रेड ,दसवी , बारहवीं और स्नातक में 75 प्रतिशत से अधिक एवं जो खिलाड़ी राज्य स्तर या राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, NCC में C या स्काउट में प्रमाण पत्र धारी, और राजकीय सेवा में जो नए लगे उन सभी का स्मृति चिन्ह और मेडल पहनाकर बहुमान गया इस समारोह में 51 छात्र छात्राओं एवं 7 सरकारी सेवा में लगे कर्मचारियों का सम्मान किया गया
