Search
Close this search box.

अपना राजपूताना सेवा संस्थान सिरोही पालिका भव्य वार्षिक सम्मेलन लगे जय भवानी के नारे

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

तलवार भेट कर भामाशाहों का किया सम्मान

पिंडवाड़ा । पिंडवाड़ा अहमदाबाद फोरलेन हाईवे स्थित पधारोसा होटल गार्डन में अपना राजपूताना सेवा संस्थान का वार्षिक चतुर्थ प्रतिभावान सम्मान एवं स्नेहमिलन भव्य समारोह सम्पन्न हुआ। समारोह में सिरोही और पाली जिले से विविध स्थानों से करीब 2500 क्षत्रिय-क्षत्राणियों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। सर्वप्रथम पांच नन्ही बालिकाओं द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रजवल्लित कर पूजा अर्चना कर सम्मेलन का शुभारंभ किया गया।

  • समाज मे परंपराओं से चली आ रही कुरीतियों को जड़ से खत्म करना होगा – अध्यक्ष अश्विन सिंह चौहान

सम्मेलन को संबोधित करते हुए संस्थान के अध्यक्ष अश्विनसिंह चौहान ने समाज मे परंपराओं से चली आ रही कुरीतियों को जड़ से खत्म करने के लिए आह्वान किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि अपना राजपुत संस्थान काफी हद तक समाज में परंपराओं से चली आ रही बुराइयों पर अंकुश लगाने में सफल हो चुकि है, कुछ कुरीतितियाँ आज भी समाज मे व्याप्त है , जिन्हें समाप्त करने के लिए संस्थान कृतसंकल्प है। उन्होंने बताया कि मुझे अत्यंत हर्ष हो रहा है इस संस्थान में सैकड़ों भामाशाह समाज के उत्थान के लिए तन, मन और धन से हरवक्त तत्पर रहते हैं। वैसे ही युवा वर्ग भी समाज सेवा के लिए उत्साहित होकर समर्पित है। संस्थान के सचिव हरिसिंह परिहार ने वार्षिक आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। वहीं अजीतसिंह सिसोदिया नाणा ने अपने उद्बोधन में क्षत्रियों को जो विविध खंडों में बिखरे हुए है एकता के सूत्र में बंध कर संगठन को मजबुती देने का आह्वान किया। उन्होंने ओढामनी, नशा और मृत्युभोज को तिलांजली देने पर जोर दिया। सम्मलेन को रामसिंह सिसोदिया, इंद्रसिंह देवड़ा आदि ने संबोधित किया।

    *इन प्रतिभाओं को किया सम्मानित*

सम्मेलन में विविध प्रतिभावान छात्रों, राष्ट्रीय और राज्यस्तर पर भाग लेने वाले एन सी सी, स्काउट, खिलाड़ियों, समाज के सरकारी और गैर सरकारी उच्च पदों पर सेवा पाने वाले युवाओं को प्रतिभा सम्मान मोमेंटो के साथ प्रमाणपत्र देकर सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। वहीं भामाशाहों को तलवार भेंट कर समान्नित किया गया।मंच संचालन राजपूत समाज के ही एडवोकेट दिनेशसिंह बारड़ ने बड़े ही शानदार प्रस्तियाँ देकर किया।

     *सम्मेलन में इनकी रही विशेष उपस्थिति*

समारोह में जयसिंह राठौड़, चंदनसिंह, थानसिंह राठौड़, भोपालसिंह गेहलोत,इंद्रसिंह देवड़ा, रामसिंह सिसोदिया, दलपतसिंह परमार, भवानीसिंह चौहान, एडवोकेट दिनेशसिंह बारड़, जब्बरसिंह परमार, राजेन्द्रसिंह बोराणा, जोरावरसिंह सिसोदिया, मोहब्बतसिंह सिसोदिया, नारायणसिंह राठौड़, प्रवीणसिंह चौहान, गंगासिंह पड़िहार, उत्तमसिंह सिसोदिया, रूपसिंह राठौड़, युवराजसिंह चौहान, उत्तमसिंह भाटी, मगनसिंह सोलंकी, हेमंतसिंह परमार, राजेन्द्रसिंह चौहान, रतनसिंह सोढा, सूरजसिंह पंवार, भीमसिंह पंवार, मंगल सिंह दहिया, फूलसिंह राठौड़, कुलदीपसिंह डाबी, सुल्तानसिंह डाबी, महेन्द्रसिंह डाबी, जब्बरसिंह परमार रणजीतसिंह गोहिल, राजरत्नसिंह राठौड़, प्रवीणसिंह राठौड़, गोविंदसिंह सिसोदिया, नरेंद्रसिंह सिसोदिया, राजवीरसिंह चौहान, महेंद्रसिंह परमार, दुष्यंतसिंह चौहान, नेपालसिंह सिसोदिया, दुष्यंतसिंह चौहान, बलवंतसिंह बारड, कल्याणसिंह चौहान, परबत सिंह भाटी, नरेंद्र सिंह भाटी, हडमत सिंह पंवार, गोविंदसिंह परमार आदि उपस्थित थे।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें