सिरोही। राजस्थान वित्तीय वर्ष 2024-25 बजट घोषणा सं. 92(1) के तहत विशेष योग्यजन को संबल प्रदान करने की दृष्टि से दिव्यांगजन को 20 हजार तक के आर्टिफिशियल उपकरण उपलब्ध करवाया जाना प्रस्तावित है। इस क्रम में दिव्यांगों के कृत्रिम अंग उपरण का चिन्हिकरण उपखंड वार/ नगरपालिका वार शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिला कलेक्टर अल्पा चैधरी ने बताया कि पिण्डवाडा पंचायत समिति सभागार, सिरोही पंचायत समिति सभागार, आबूरोड पंचायत समिति सभागार, रेवदर पंचायत समिति सभागार, शिवगंज पंचायत समिति सभागार में 13 नवम्बर को सुबह 11 बजे से 4 बजे तक तथा नगरपालिका जावाल और आबूपर्वत में 14 नवम्बर को सुबह 11 बजे से 4 बजे तक शिविर आयोजित किए जाएंगे।
