
सुमेरपुर । भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौर के साथ सुमेरपुर, जिला पाली में शांतिलाल देवड़ा के नविनतम प्रतिष्ठान होटल इंद्रायणी के शुभारंभ समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने शिरकत कर होटल के शुभारंभ में सम्मिलित होने पर देवड़ा परिवार ने स्वागत अभिनंदन किया।

इस अवसर पर देवासी ने समस्त देवड़ा परिवार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।ईश्वर से प्रार्थना है कि उनका आशीर्वाद सदैव आपके साथ रहे और आपका व्यापार निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर हो।

समारोह में पाली जिलाध्यक्ष मंसाराम परमार, महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती रक्षा भंडारी, राष्ट्रीय अध्यक्ष महात्मा ज्योतिबा फुले जागृति मंच से मोतीलाल सांखला सहित अन्य गणमान्य जनों की उपस्थिति रही।
