श्री जागनाथ महादेव मंदिर ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित नवीन धर्मशाला भवन के भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ उपरोक्त कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के राज्य मंत्री ओटाराम देवासी विशिष्ट अतिथि जालौर सिरोही सांचौर के सांसद श्री लुंबाराम चौधरी संत शिरोमणि राजू गिरी महाराज वाण, हनुमान मंदिर के महंत शिवराम दास महाराज के आथीत्य और कर कमरों द्वारा प्रस्तावित तीन मंजिला भवन का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। भूमि पूजन में ट्रस्ट मंडल की तरफ से मंत्री गंगाराम गोयल एवं भंवरलाल लोहार शहर के गण मान्य कमलेश दवे , दिनेश बिंदल , योगेंद्र गोयल, तारा राम कुमावत ने भी शिला पूजन किया। पंडित भवर लाल त्रिवेदी द्वारा विधि विधान पूर्वक मंत्र उच्चारण के साथ भूमि पूजन करवाया एवं 7 फीट गहरे खड्डा खोलकर उसमें शीलाओं का विधिवत पूजन करवा कर स्थापित किया इससे पूर्व मंदिर परिसर में प्रवेश करने पर ट्रस्ट मंडल की ओर से बाबूलाल ग्वाला, फूलाराम सुथार ,जयंतीलाल सोनी, प्रकाश भाटी एवं महिपाल सिंह राणावत ने पुष्प हार पहनाकर स्वागत किया। अतिथियों द्वारा मंदिर में भगवान श्री जागनाथ महादेव के दर्शन कर पूजा अर्चना की ,अतिथियों के मंचसीन होने पर मंच संचालन करते हुए मंत्री गंगाराम गोयल ने नवनिर्मित होने वाले तीन मंजिला भवन के पूरे प्रोजेक्ट की जानकारी दी और ट्रस्ट मंडल द्वारा समय समय पर जनहित में किए जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उपस्थित नागरिकों को संबोधित किया अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ओटाराम देवासी राज्य मंत्री, सांसद लुंबा चौधरी, संत राजू गिरी महाराज एवं शिवराम दास महाराज ने भी संबोधित किया ट्रस्ट मंडल द्वारा जनहित में किए गए कार्यों की सराहना की। इससे पूर्व ट्रस्ट के अध्यक्ष नारायण सिंह राणावत,
खेमसिंह चौधरी, हिम्मत भाटी, नरेश कुमार सिंधी, जुझार सिंह परिहार, दिनेश खंडेलवाल, मुकुट अरोड़ा ,प्रेमचंद अग्रवाल, अमृतलाल, शंकर लाल भाटी, महिला मंडल से उषा सोनी, ओम बाला परमार, कांता देवी, वीणा शर्मा ,कमला लोहार, छगनी देवी परिहार, देवी माली, जय श्री चौधरी, अनु परिहार, आशा कुंवर देवड़ा, दुर्गा गहलोत, चंदा सुथार, पंक कुमावत ,चंपा सेन, प्रवीण अग्रवाल, सुभाष मित्तल ,झालाराम कुमावत छोटा बापू,मोहनलाल गहलोत, महिपाल सिंह राणावत, सहित ट्रस्ट मंडल के सभी सदस्यों उपस्थित रहे।
