
शिवगंज । शिवगंज क्षेत्र में सेवा कार्यों को लेकर काम कर रही सेवा परमो धर्म ने कल एक गरीब परिवार को तीन चार माह तक गुजर बसर करने जितनी राशन सामग्री मुहैया कराई । निकटवर्ती गाँव पोसालिया में एक बुजुर्ग दम्पति बहुत गरीब है और उनके कमाई का कोई जरिया नहीं है। ऐसी खबर मिलने पर सेवा परमो धर्म द्वारा गेहूँ दाल तेल चाय शक्कर चावल गुड़ घी मिर्च मसालें गर्म कम्बल कपड़े चप्पल आदि घर का पूरा राशन गाड़ी में भरकर उनके घर तक पहुंचाया । बुजुर्ग आदमी बीमार होने के कारण उन्हे इलाज का भी भरोसा दिलाया । इस अवसर पर दूदाराम गेहलोत मदन सुन्देशा देवकिशन सोनी विष्णु अग्रवाल श्याम माली मदन परिहार मंसाराम कुमावत जयकिशन अंजु अग्रवाल सुकन्या गेहलोत उपस्थित थे। संस्था प्रमुख दूदाराम गेहलोत ने बताया कि संस्था द्वारा इस तरह के परोपकार के काम साल भर चलाये जाते है । गत नवम्बर माह में संस्था ने आँखो के ऑपरेशन का शिविर लगाकर 48 दर्दियो को आँखों की रोशनी दिलाने का भी सराहनीय कार्य किया । इसके साथ ही विसलपुर गाँव में भी एक परिवार में कमाऊ सदस्य की मृत्यु हो जाने पर संस्था ने इसी तरह राशन सामग्री देकर मिशाल कायम की थी ।
