
शिवगंज । अग्रवाल युवा संघ शिवगंज द्वारा आयोजित अग्रवाल प्रीमियर लीग 2024 का आयोजन शिवगंज में बड़े उत्साह और धूमधाम से किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के युवाओं को एकजुट करना और उनकी प्रतिभा को एक मंच प्रदान करना था। कार्यक्रम की शुरुआत पर्यावरण प्रेमी ओम प्रकाश कुमावत, पन्नालाल और CA चेतन अरोड़ा द्वारा चारों टीमों के कप्तानों को तुलसी पौधा भेंट कर की गई। इस कार्यक्रम में पंचायत ट्रस्ट के पदाधिकारी, महिला मंडल और अग्रवाल युवा संघ शिवगंज के सभी सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई। टूर्नामेंट में चार टीमों ने भाग लिया, जिसमें सूर्यवंशी चैलेंजर्स की टीम विजयी रही। इस टीम के कप्तान हार्दिक अग्रवाल थे। अग्रवाल टाइगर्स टीम रनर-अप रही। मैन ऑफ द सीरीज का खिताब अग्रवाल युवा संघ शिवगंज के अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने जीता।

इस आयोजन में समाज के भामाशाहों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिनमें चेतन अग्रवाल, अनुराग मित्तल, हेमराज अग्रवाल और हुक्मीचंद अग्रवाल का उल्लेखनीय सहयोग शामिल था। कार्यक्रम का समापन मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य पंकज अग्रवाल, दीपक बंसल, मनीष अग्रवाल और दीपक के. अग्रवाल के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम समाज के सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए आयोजित किए जाएंगे। यह कार्यक्रम बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट के रूप में रविवार को आयोजित किया गया। इसके माध्यम से अग्रवाल युवा संघ शिवगंज ने समाज के युवाओं को एक मंच प्रदान कर उनकी प्रतिभा को बढ़ावा देने और समाज को एकजुट करने की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाया। अंत में, कमेटी ने सभी प्रतिभागियों, दर्शकों और विशेष रूप से भामाशाहों का आभार व्यक्त किया।
