Search
Close this search box.

सेवा और संस्कार से प्रेरित: लायंस क्लब शिवगंज-सुमेरपुर का 46वां चार्टर नाइट समारोह एवं प्रांतपाल की सद्भावना यात्रा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शिवगंज । लायंस क्लब शिवगंज-सुमेरपुर ने शनिवार को अपने गौरवशाली इतिहास और सेवा परंपरा को आगे बढ़ाते हुए 46वें चार्टर नाइट समारोह और प्रांतपाल की सद्भावना यात्रा का भव्य आयोजन किया। यह कार्यक्रम एक निजी होटल में गरिमा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि प्रांतपाल एमजेएफ लायन श्याम सुंदर मंत्री ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में भारतीय संस्कृति, सेवा, संस्कार, और महिला सशक्तिकरण की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने क्लब के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई। तत्पश्चात मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण और राष्ट्रगान के साथ शुभारंभ किया गया। ध्वज वंदना का आयोजन अरुणा पालीवाल द्वारा किया गया, जो पूरे कार्यक्रम में प्रेरणा का स्रोत रही। इसके बाद जेनीका पुत्री लायन भेरू शर्मा ने स्वागत गीत पर अपनी कला का प्रदर्शन कर सभी उपस्थित जनों का मन मोह लिया।

आयोजन की व्यवस्था को कुशलतापूर्वक संपन्न करने में आयोजक समिति के सदस्यों ने अपना अहम योगदान दिया। योगेश पाटवा, योगेश अग्रवाल, सीए मुकेश परमार, रजत झंवर, अंकित अग्रवाल, और लिकेश जैन ने अपने समर्पण और मेहनत से हर व्यवस्था को सुचारू और सफल बनाया। उनकी टीमवर्क ने पूरे कार्यक्रम को शानदार और प्रभावशाली बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कार्यक्रम में संभागीय अध्यक्ष एमजेएफ लायन दीपक गोयल और क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पंकज अग्रवाल ने भी अपने विचार साझा किए। एमजेएफ लायन दीपक गोयल ने सेवा और संगठन के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि समाज के विकास के लिए सेवा कार्य और संस्कारों का मजबूत आधार आवश्यक है। क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पंकज अग्रवाल ने क्लब की गतिविधियों और उपलब्धियों की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए अनुकरणीय बताया।

क्लब अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने क्लब की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने क्लब द्वारा किए गए सेवा कार्यों और समाज के विभिन्न वर्गों के उत्थान के लिए किए गए प्रयासों की जानकारी दी। क्लब सचिव दीपक बंसल ने सेवा कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया कि क्लब ने स्वास्थ्य, शिक्षा, और पर्यावरण संरक्षण जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दिया है। कार्यक्रम के अंत में कोषाध्यक्ष दिलीप अग्रवाल ने सभी अतिथियों और सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

इस आयोजन में तुलसी पौधा वितरण, क्लब के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन, नए सदस्यों को शपथ ग्रहण, और चार्टर सदस्यों को सम्मानित करने जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम शामिल थे। समारोह का संचालन लायन डॉक्टर रवि शर्मा और लायन नरेंद्र जैन ने कुशलतापूर्वक किया।

कार्यक्रम में लायंस क्लब के सभी पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे। यह आयोजन सेवा और संस्कार की भावना को नई ऊर्जा देने वाला और सामाजिक सेवा के प्रति क्लब की प्रतिबद्धता को दर्शाने वाला साबित हुआ।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai