46 मरिज ऑपरेशन के लिये चयनित

शिवगंज। सेवा परमो धर्म शिवगंज और तारा संस्थान उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में नैत्र जाँच का विशाल शिविर कल रविवार 29 दिसम्बर को खेजड़िया गांव की राजकीय माध्यमिक विद्यालय में सम्पन्न हुआ। शिविर में खेजड़िया गाँव के अलावा आसपास के बहुत से गाँवों से लोग अपनी अपनी आँखें जाँच कराने शिविर में आये । तारा संस्थान उदयपुर के डॉक्टर्स की टीम और आये मरीजों के लिये चाय नाश्ता भोजन की व्यवस्था सेवा परमो धर्म की प्रेरणा से श्रीमति दौली बाई भूबाजी कुम्हार पालडी एम वालों की तरफ से निःशुल्क की गई ।

कुल 248 लोगो ने अपनी आँखो की जाँच करायी जिनको रोगानुसार चश्मा और दवाई मुफ्त में दी गई । इनमें से कुल 46 लोगो को मोतियाबिन्द ऑपरेशन हेतु चयनित किया गया जिन्हें तारा संस्थान की बस द्वारा मोतियाबिन्द ऑपरेशन हेतु उदयपुर भेजा गया । डॉक्टर सचिन भाटिया अस्पताल में उनका ऑपरेशन किया जायेगा । ऑपरेशन हेतु चयनित सभी मरीजों को सेवा परमो धर्म की तरफ एक एक गर्म कम्बल उपहार स्वरूप दी गई । सभी मरीजो को उदयपुर जाने आने रहने खाने की समस्त व्यवस्था तारा संस्थान मे फ्री में की जायेगी । ऑपरेशन करने के बाद सभी मरीजों को तारा संस्थान की बस द्वारा वापिस खेजड़िया छोड़ा जायेगा ।

शिविर मै सेव परमो धर्म के विष्णु अग्रवाल देवकिशन सोनी मदन परिहार श्याम माली दिनेश सुन्देशा कांतिलाल माली मदन सुन्देशा मोहन सुथार पुखराज कुमावत मंसाराम कुमावत नन्दु सोनी कुसुम परिहार सुकन्या गेहलोत अंजु अग्रवाल कोमल सोनी दूदाराम गेहलोत उपस्थित थे । गाँव के सरपंच रूपाराम मीणा स्कूल के व्याख्याता नारायण सिह शिविर में भोजन व अन्य व्यवस्था के लाभार्थी स्व० दौली बाई भूबाजी कुमावत पालडी एम परिवार की तरफ से उनके पुत्र मंसाराम कुमावत और खजाना फैशन शिवगंज के जसराज नेमाजी परिवार का एव तारा संस्थान उदयपुर की टीम का पुष्पहार और शॉल ओढाकर सम्मान किया गया ।
सेवा परमो धर्म शिवगंज के दूदाराम गेहलोत ने बताया कि संस्था द्वारा इस वर्ष का यह दूसरा निःशुल्क कैम्प किया गया है। इस कैम्प के बाद एक और शिविर जनवरी माह में शिवगंज तहसिल के केराल गाँव में प्रस्तावित है ।
