उपखंड मुख्यालय पर पतंग व्यवसायी नहीं मानते जिला कलेक्टर के आदेश न हीं कर रहा उपखंड प्रशासन कार्रवाई
धड़ल्ले से बिक रहा धातुओं के मिश्रण से निर्मित एवं चाइनीज मांझा
शिवगंज 29 दिसंबर । शिवगंज नगर में केमिकल धातुओं से बना चाइनीस माजा उपखंड मुख्यालय पर खुलेआम बिक रहा है लेकिन उपखंड प्रशासन इस और कोई ध्यान नहीं देने के कारण पतंग व्यवसायी जिला कलेक्टर के आदेश भी नहीं मान रहे हैं वह उपखंड प्रशासन मूक दर्शक होकर बैठा हुआ है। लंबे समय से प्रतिबंधित मांझे की खुलेआम आम बिक्री हो रही है। पतंग व्यवसाय बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित चाइनीस मजे का भंडारण कर रखा है
आखिरकार किसकी सह पर बिक रहा है प्रतिबंधित मांझा?,
इस माजे से प्रतिदिन मूक पक्षियों की गर्दन व पंख आदि करते नजर आ रहे हैं। शहर के मुख्य बाजार, अंबिका चौक, क्रांति चौराहा, छावणी सहित विभिन्न गली मौहल्लों में चाइनीस माजा बेचा जा रहा हे।
