Search
Close this search box.

पालिका सभागार में शिवगंज के व्यापार मंडल की आम सभा का आयोजन – प्रजापति

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शिवगंज। नगर पालिका सभागार में शिवगंज के सभी व्यापार मण्डल की आम सभा आयोजित की गई । जिसमें सभी व्यापार मण्डलों से सुझाव लिये गये जिसमें पालिका के प्रशासक उपखण्ड अधिकारी ने बताया गया कि शहर के मैन बाजार में दुकानों के बाहर अतिक्रमण कर एवं टेबल, स्टूल, हॉर्डिंग व अन्य सामान,हाथलोरी लेकर खड़े रहते हैं, साथ ही हाथ लाड़ी वालों को एक जगह स्थाई खड़े रहने का कोई लाइसेंस नगर पालिका द्वारा नहीं दिया गया है उन्हें चलते-फिरते रहना चाहिए जिसे एक जगह यातायात बाध्य ना हो । पालिका दिशा से अधिकारी सुश्री विनीता प्रजापत ने बताया कि उनकों अपनी सीमा में रहना होगा। अन्यथा पालिका द्वारा जो सफेद लाईनिंग कर चिन्हित किया जायेगा उसके बाहर जो भी सामान या स्थायी लोरीयां खडी़ होगी जिनकी पालिका द्वारा पेनल्टी वसूल की जायेगी एवं संबंधित दुकानदार से वसूली की जायेगी एवं बाहर रखे गये सामान को पालिका द्वारा जब्त किया जायेगा। जिसमें किसी भी प्रकार की टूट-फुट होने पर समस्त जिम्मेदारी व्यापारी की होगी एवं उपखण्ड अधिकारी द्वारा ई-रिक्शा संबंधी रुट प्लान बनाकर प्रस्तुत करने का सभी व्यापारियों को कहा गया। जिसकी पुलिस प्रशासन के साथ बैठक लेकर इस सुविधा को चालू करने का विचार किया जायेगा एवं व्यापार मण्डल द्वारा पालिका द्वारा जो केबिन आवंटित हो रखे है जिन्हें दो भागों में बाटकर संचालन किया जा रहा उनका सर्वे कर उन्हें नोटिस जारी किया जायेगा एवं उन पर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
शहर के बायपास पालडी जोड़ हाईवे सर्विस लाईन पर पालिका द्वारा बोर्ड लगवाने के लिए अधिशाषी अधिकारी को निर्देशित किया गया। शहर में जो कॉमर्सियल कॉम्पलेक्स बने हुये है जिनका सर्वे करवाकर प्लान के हिसाब से पार्किग नही छोडी गई तो उन्हें नोटिस जारी किया जायेगा एवं उन पर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai