Search
Close this search box.

पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश‌ कुमावत की प्रेरणा से नवविवाहित दंपति मधु कुमारी -अतुल कुमार ने 101 पौधे वितरण का संकल्प लिया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शिवगंज । शिवगंज क्षेत्र के समीपवर्ती पोलकी फार्म हाउस विवाह समारोह में एक व्यक्ति एक पौधा मिशन द्वारा पौधा-रस्म कार्यक्रम आयोजित हुआ। पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश‌ कुमावत की प्रेरणा से नंव विवाहित दंपति मधु कुमारी-अतुल कुमार को सात फेरो के साथ सन आफ इण्डिया का पौधा रोपित कर 101 पौधा वितरण का संकल्प दिलवाया। गुजरात से आये मेहमानों ने पौधा-रस्म का सराहनीय बताया की।प्रकृति संरक्षण में पौधा रस्म की अहम भूमिका है।

शकुबाई -मनाराम कुमावत चारभुजा परिवार की ओर से नवाचार के तौर पर पौधा -रस्म कार्यक्रम आयोजित कर शादी समारोह में पधारे मेहमानों का ध्यान आकर्षित किया।कृष्णादेवी-सोनाराम मालवीया ने अपनी बिटिया की शादी समारोह में पौधा -रस्म कार्यक्रम करने व आये हुए मेहमानों पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश‌ कुमावत का आभार व्यक्त किया। डाक्टर सुरेश कुमार व पन्नालाल वेराजेतपुरा ने युज वेस्ट-पर्यावरण बेस्ट की जानकारी दी।भाजपा नगर अध्यक्ष ताराराम कुमावत ने कहा कि शादी समारोह में लाखों रुपए खर्च हो जाते हैं लेकिन पर्यावरण संरक्षण में निवेश करने की अपील की । आने वाली पीढ़ीयो को इसका सौ गुणा लाभ मिलेगा। इस अवसर पर कृष्णा देवी -सोनाराम मालवीया, देविकाबेन -नवीन पराडीया अहमदाबाद,नारायण लाल, शंकर प्रशान्त,ताराचन्द्र, कान्तिलाल, दिनेश कुमार मालवीया, विमलादेवी,चम्पा देवी, इन्द्रादेवी, कंचनदेवी,संतोष देवी,सी.ए.दिनेश कुमावत, डाक्टर सुरेश कुमार,पन्नालाल वेराजेतपुरा सहित पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें