बाबा साहेब अंबेडकर जी के योगदान को जन-जन तक पहुंचाएगी भाजपा

शिवगंज,24 जनवरी।प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की ओर से चल रहे संविधान गौरव अभियान के तहत शनिवार को दोपहर डेढ़ बजे वैद्यनाथ महादेव मंदिर सिरोही में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन होगा।
भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश कोठारी ने कहा कि भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के अमूल्य योगदान के कारण ही हमारा संविधान बना और आज तक इसका लोक कल्याण का स्वरूप बरकरार रहा है। कांग्रेस ने सदैव बाबा साहेब के योगदान को दबाकर रखा और उनको कभी भी उचित सम्मान नहीं दिया। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के अमूल्य योगदान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए ही भाजपा ने संविधान गौरव अभियान शुरू किया है। इसी के तहत सिरोही जिले में भी कार्यशाला रखी गई है।

संविधान गौरव के जिला संयोजक एवं जिला महामंत्री योगेन्द्र गोयल ने बताया कि कांग्रेस ने केवल राजनीति के लिए बाबा साहेब के नाम का इस्तेमाल किया, कभी भी उनको आगे नहीं आने दिया। भाजपा ने बाबा साहेब को भारत रत्न से नवाजा और उनके निवास, अध्ययन स्थल और उनके जीवन से जुड़े स्थानों को पंच तीर्थ के रूप में विकसित किया ताकि लोगों को प्रेरणा मिल सके। कार्यशाला में सांसद,पूर्व सांसद,विधायक, पूर्व विधायक,जिला प्रमुख,पूर्व जिला प्रमुख,प्रधान, पूर्व प्रधान समस्त जनप्रतिनिधि एवं भाजपा पदाधिकारी,मोर्चा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।
