Search
Close this search box.

महाविद्यालय विकास समिति की बैठक आयोजित महाविद्यालय विकास योजनाओं पर हुआ गहन मंथन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


शिवगंज । संघवी मातुश्री पूरीबाई भूरमल जैन राजकीय महाविद्यालय, शिवगंज की विकास समिति का आयोजन क्षेत्रीय विधायक और मंत्री ओटाराम देवासी की उपस्थिति में आयोजित हुई, जिसमें महाविद्यालय विकास के विभिन्न आयामों पर विस्तार से चर्चा कर विकास प्रस्ताव पारित किए गए। प्राचार्य एवम् अध्यक्ष डॉ रवि शर्मा ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए अपने उद्बोधन में वर्तमान में चल रही विकास योजनाओं की जानकारी देने के साथ विकास संभावनाओं की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। सचिव डॉ नरपत सिंह देवड़ा ने विगत बैठक के कार्यवृत्त का वाचन किया जिसका सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। विधायक एवम् मंत्री ओटाराम देवासी ने भौतिक संरचना और मानवीय संसाधनों की तत्काल व्यवस्था के निर्देश दिए। तथा सरकार स्तर पर हरसंभव सहायता हेतु आश्वस्त किया ।

शिक्षाविद् मोहनलाल सोनी ने विकास समिति बैठक में पारित किए जाने वाले प्रस्तावों की त्रैमासिक समीक्षा के लिए समिति गठित करने का प्रस्ताव रखा। शिक्षाविद् रामचन्द्र रावल ने विकास को गति देने हेतु प्रभावी संवाद और समन्वय की आवश्यकता जताई। मनोनीत सदस्य प्रदीप प्रजापत ने काऊ कैचर और अन्य टूटफूट की तुरन्त मरम्मत कराने का मुद्दा रखा। विशेष आमंत्रित महिपाल सिंह राजपुरोहित ने विकास समिति में प्राप्त कोष को अधिकाधिक विद्यार्थी हित में व्यय करने तथा बाह्य अवांछित व्यक्तियों के महाविद्यालय में प्रवेश को रोकने की व्यवस्था करने की बात रखी।

इस अवसर पर रमेश सिंघवी और मदनपुरी गोस्वामी ने कॉलेज में भामाशाह के रूप में ई–पुस्तकालय के भवन निर्माण तथा संबधित उपकरण देने का प्रस्ताव दिया जिसका समिति द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। इसका शिलान्यास बसन्त पंचमी को मंत्री ओटाराम देवासी की उपस्थिति में किए जाने का भी अनुमोदन किया गया।

बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष तारा राम कुमावत ने भी अपने प्रस्ताव रखें।आज पारित किए गए प्रस्तावों में – विकसित किए जा रहे भारत माता वाटिकाके समानांतर पैदल चलने हेतु पगडंडी का निर्माण, वाटिका में फ़ौहारे का निर्माण, भारत माता प्रतिमा की मय प्लेटफार्म स्थापना, वाटिका के चारों ओर सोलर लाइटिंग और दो प्रवेश द्वारों का निर्माण, प्राचार्य कक्ष का नवीनीकरण, बेकार फर्नीचर को बदलना, रिक्त पदों पर विकास समिति से कार्मिक व्यवस्था, प्राचार्य को आकस्मिक व्ययों के लिए वित्तीय स्वीकृति इत्यादि सम्मिलित हैं।
आज की बैठक में तहसीलदार श्याम सिंह चारण, सार्वजनिक निर्माण विभाग सहायक अभियंता दामोदर देवासी, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष तारा राम कुमावत ,मनोनीत सदस्य कुलदीप सिंह, विद्यार्थी प्रतिनिधि काजोल वैष्णव, अभिभावक करण सिंह राव,समाजसेवी राजेन्द्र सोलंकी, नरेन्द्र जैन उपस्थित रहे। संचालन वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. भूपेश डी वर्मा ने किया।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें