Search
Close this search box.

शिवगंज पुलिस ने नशीली दवाओं के विरुद्ध की कार्रवाई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शिवगंज पुलिस ने नशीली दावोंओं का 4 किलो 170 ग्राम का जखीरा बरामद किया

नशीली दवाओं को परिवहन करते हुए एक आरोपी को किया गिरफतार –

शिवगंज। जिला पुलिस अधिक्षक अनिल कुमार बेनीवाल, देवाराम चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पुष्पेन्द्र वर्मा उप अधीक्षक पुलिस वृत शिवगंज द्वारा विशेष अभियान चलाकर स्पेशल व लॉकल की कार्यवाही करने के निर्देश के बाद शिवगंज थानाधिकारी मय जाब्ता द्वारा स्पेशल व लॉकल एक्ट की कार्यवाही के प्रयास किये गये। इसी दौरान 24 जनवरी को सांय छह बजे थानाधिकारी बाबुलाल मय जाब्ता पप्पाराम कानिस्टेबल, गणपतदान व जैसाराम कानिस्टेबल द्वारा पचायत समिति शिवगंज के बाहर नाकाबन्दी की गई। इस दौराने नाकाबन्दी पर एक शख्स हाथ मे कागज का कार्टन लेकर आता दिखाई दिया। जिस पर उक्त शख्स को रोककर नाम पता पुछा तो अपना नाम भरत अग्रवाल पुत्र रमेश अग्रवाल, जाति अग्रवाल, उम्र 36 साल, पेशा मेडीकल एमआर, निवासी बलवेवसिंह कॉलोनी सुमेरपुर, पुलिस थाना सुमेरपुर, जिला पाली होना बताया। जिसके हाथ मे लिए कागज के कार्टन मे भरे सामान के संबध मे पुछा तो इसमे नशीली एलप्राजोलम गोलिया होना बताया। यह दवाई प्रतिबन्धीत होने के कारण अपने कब्ना मे रखने, विक्रय, क्रय, परिवहन व आयात-निर्यात करना एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनिय हे । एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो अनुसार भरत अग्रवाल के हाथ मे
रखे कागज कार्टन की तलाशी ली गई तो इस कार्टून मे एलप्राजोलम टेबलेट नशीली दंवाई के पैकेटे भरे होना पाये गये। जिस पर कार्टन मे भरे इन पैकेटो की गिनती की गई तो कुल 30 पैकेट भरे होना पाया गया। इन प्रत्येक पैकेट को खोलकर चैक किया गया तो प्रत्येक पैकेट मे 8-8 स्ट्रीप मिले। प्रत्येक स्ट्रीप मे 75 गोली पायी गई। इस प्रकार एक पैकेट मे भरी 8 स्ट्रीप कुल 600 गोली व कुल 30 पैकेट मे 18000/ गोलीयां भरी होना पायी गई है। जिस पर इन 30 पैकेट मे भरी गोलियो का वजन इलेक्ट्रिक काटे से किया गया जिसका कुल वजन 4.170 किलोग्राम होना पाया गया। इन 18000 नशीली गोलियो की अन्तराष्ट्रीय कीमत लाखों रुपयें है। अभियुक्त भरत अग्रवाल द्वारा प्रतिबन्धित नशिली गोलिया कब्जे मे रखकर परिवहन करते पाये जाने पर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो अनुसार जुर्म धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट मे गिरफतार किया जाकर प्रकरण सख्या 16/24.01.2025 दर्ज कर अनुसधान हुकुमसिंह उनि थानाधिकारी पालड़ी एम के जिम्मे किया गया। इसके साथ ही शिवगंज – सुमेरपुर में अन्य नशीले पदार्थ जैसे अफीम, गांजा, चरस, स्मेक, एमडी आदि का परिवहन धड़ल्ले से हो रहा है एवं बिक रहा है, इससे युवा पीढ़ी का भविष्य नष्ट किया जा रहा है ।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool