Search
Close this search box.

10 वर्षों की नौकरी में पहली बार देखा पत्रकारों का कार्यक्रम – एसपी अनिल कुमार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सिरोही। देश के सबसे बड़े और विस्तृत इकाईयों वाले पत्रकार संगठन आईडब्ल्यूजे की सिरोही जिला ईकाई द्वारा सोमवार को पत्रकार स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। सरूपगंज के निकट केर गांव स्थित दियाणा जैन मंदिर परिसर में आयोजित इस पत्रकार स्नेह मिलन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सिरोही एसपी अनिलकुमार ने शिरकत की। वहीं अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ दिनेश राय सापेला और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभुदयाल धानिया बतौर विशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल हुए। स्नेह मिलन समारोह में आए पत्रकारों की संख्या और जिले में पत्रकारों की एकजुटता को देख एसपी अनिल कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि मेरे जीवन में 10 साल की नौकरी हुई हैं। मैंने प्रदेश के 6 जिलों में एसपी के रूप में सेवाएं दी हैं। पर आज से पूर्व मैंने कभी पत्रकारों की ऐसी एकजुटता नहीं देखी और ना ही पत्रकारों के ऐसे आयोजन कभी देखे। ऐसे आयोजनों से पुलिस और पत्रकारों के बीच समन्वयन बढ़ता हैं। पत्रकार इस देश में लोकतंत्र के चौथे पीलर के रूप में काम करते हैं। आप आलोचक हैं, आप समीक्षक हैं। इसका मतलब आप किसी के विरोधी नहीं हैं, बल्कि आप तंत्र को जागरूक करने का कार्य करते हैं।

विशिष्ट अथिति के रूप में समारोह को संबोधित करते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ दिनेश राय सापेला ने कहा कि आज के इस सम्मेलन को देखकर खूब प्रसन्नता हुई। जिले के ग्रामीण अंचल के पत्रकारों से एक साथ मिलने का अवसर मिला। एक दो एक दो पत्रकारों से तो रोज मिलते हैं। पर एक साथ सभी पत्रकारों से मिलने की अनुभूति कुछ अलग होती हैं। एडीएम ने पत्रकार संगठन आईडब्ल्यूजे की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपका संगठन कितना मजबूत संगठन हैं ये इस कार्यक्रम में शामिल हुए पत्रकारों की संख्या से ही आभास हो जाता हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभुदयाल धानिया ने कहा कि मैंने भी मेरे जीवन में पत्रकारों का ऐसा कार्यक्रम कभी नहीं देखा। पर आज जब इतनी संख्या में एक साथ सभी पत्रकारों को देख रहा हूं तो खुशी हो रही हैं। धानिया ने कहा कि कई चीजें ऐसी होती हैं, जिसे हमें भी पत्रकारों के माध्यम से ही प्राप्त होती हैं। कई बार किसी मसले को सुलझाने में भी पत्रकारों की महत्ती भूमिका होती हैं। उन्होंने शिवगंज में पिछले दिनों हुए अपहरण और हत्या के मामले का उदाहरण देते हुए कहा कि घटना के बाद उपजे विवाद को शांत करने में भी दो पत्रकारों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। जिसके कारण कई दिनों तक चलने वाला धरना प्रदर्शन मात्र शाम होते होते ही समाप्त हो गया।

इस अवसर पर संगठन के प्रदेश कार्य समिति सदस्य विक्रमसिंह करनोत ने कहा कि आईएफडब्ल्यूजे देश का सबसे पुराना पत्रकार संगठन है। जिसकी देश के प्रत्येक राज्य में प्रत्येक जिले और ब्लॉक स्तर तक कार्यकारिणी का गठन हो रखा हैं। पूरे सिरोही जिले में आईएफडब्ल्यूजे से 165 पत्रकार साथी जुड़े हुए हैं। जो जिला मुख्यालय से लेकर सुदूर ग्रामीण इलाकों में कार्य कर रहे हैं। और आज के इस स्नेह मिलन कार्यक्रम के साथ साथ प्रदेश नेतृत्व द्वारा प्रदेश के पत्रकारों के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर आगामी दिनों में जो विधानसभा घेराव की योजना बनाई जा रही हैं, उसके लिए भी जिले से बड़ी संख्या में पत्रकारों को भाग लेने का आव्हान किया गया।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अशोक कुमावत, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश बोहरा, परीक्षित मिश्रा, जीतेश रावल, मनोज चौरसिया, तरुण मीणा, अनिल चतुर्वेदी, मगन प्रजापत, मुकेशपाल सिंह राव सहित कई पत्रकार साथियों ने संबोधित करते हुए सभी को एकजूट रहने और स्वच्छ पत्रकारिता करने और संगठन के आव्हान पर जयपुर कुच करने की बात कहीं। स्नेह मिलन कार्यक्रम का युवा पत्रकार राहुल रावल ने अपनी शानदार और ओजस्वी वाणी से मंच का संचालन किया।

संगठन के जिला प्रवक्ता हेमन्त अग्रवाल ने बताया कि स्वागत अभिनन्दन और उद्बोधन के बाद सभी अतिथियों और पत्रकारों ने एक साथ बैठकर स्नेह भोज का आनंद लिया। इस अवसर पर पिंडवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष यूसुफ मेमन, रेवदर ब्लॉक अध्यक्ष लेहर चंद पुरोहित, आबूरोड ब्लॉक अध्यक्ष भागचंद लालवानी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अकरम मेहर, शिवगंज ब्लॉक महासचिव महेंद्र माली, माउंट आबू से दीपक त्रिपाठी, किशन दहिया, रेवदर से हाकिम खान, आबूरोड से दर्शन शर्मा, जगदीश कुमार पोसालिया सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool