शिवगंज । अखिल विश्व गायत्री परिवार (सिरोही)की ज्यौति कलश यात्रा दिनाक 27-1-2005 को शाम 4 बजे संतोषी माता मंदीर छावणी में पहुंचेगी। कलश यात्रा रथ का स्वागत् एवम् दर्शन के पश्चात माता बहिनों एवं बालिकाओं द्वारा कलस सहित संतोषी माता मंदीर से नगर पालिका सड़क होकर नया बस स्टैंड से गौशाला रोड होते हुए गजानन जी मंदिर जायगी। वहाँ बाजार होकर श्री जागनाथ मंदिर पहुंचेगी।
