शिवगंज । अखिल विश्व गायत्री परिवार (सिरोही)की ज्यौति कलश यात्रा दिनाक 27 जनवरी 25 को शाम 4.30 बजे संतोषी माता मंदीर छावणी पहुंची। कलश यात्रा रथ का स्वागत् एवम् दर्शन सैकड़ो माता बहनों ने किया ।

अखंड ज्योति गायत्री परिवार के सदस्यों ने दर्शन लाभ लिया तत्पश्चात माता बहिनों एवं बालिकाओं द्वारा कलस सहित संतोषी माता मंदीर से नगर पालिका रोड़ होकर नया बस स्टैंड से गौशाला रोड होते हुए गजानन्द जी मंदिर पहुंचे जहां पर शहर के गणमान्य नागरिकों ने भी दर्शन लाभ लिया एवं कलस रथ का स्वागत किया। गजानंद मंदिर से मैंन बाजार होते हुए श्री जागनाथ मंदिर पहुंची।
यात्रा में शिवगंज के गायत्री परिवार सहित धर्म प्रेमी कलश यात्रा में शामिल रहे।

इस कलश यात्रा में गायत्री परिवार से जिला संयोजक कन्हैयालाल, जिला अध्यक्ष रमेश कुमार गोमतीवाल, तहसील प्रभारी गोविंद खंडेलवाल, वेनाराम प्रजापत, कुंदनमल राठी, गंगाराम गोयल, राजेंद्र पुरोहित, सोहनलाल अहीर, अनिल पालीवाल, रमेश कुमार मिस्त्री, हरीश कुमार खंडेलवाल, संजय वर्मा, मोहनलाल कुमावत, विनोद गुप्ता, उषा अग्रवाल, आनंदीबेन, कंकू देवी कुमावत, पुष्पा देवी, उषा देवी, आशा कंवर, गौमतीदेवी पालीवाल, देवकन्या चौधरी, मधु सोनी, संतोष घांची, विमल घांची, सरस्वती सोनी, उषा अग्रवाल, पायल सोनी, उषा सोनी, हिरल कुमारी, भंवरी देवी, राधा देवी, कमला देवी सहित कई महिलाएं कलश रथ यात्रा में उपस्थित रही।


साथ ही 28 जनवरी को शिवगंज के श्री जागनाथ महादेव मंदिर से बस स्टैंड होते हुए चोपा वाली वास से तहसील रोड होते हुए रायचंद कॉलोनी गली नंबर 3 से संतोषी नगर होते हुए इंदिरा कॉलोनी, खड़िया नुक्कड़, होते हुए अंबिका चौक से रामदेव जी मंदिर बड़गांव रोड से यू टर्न होते हुए नेहरू नगर बगीचा से शीतला माता चौक, रोहिडावास होते हुए आक्रिया चौक से गोकुलवाड़ी हनुमान जी मंदिर से रथ यात्रा बड़गांव पहुंचेगी।
