Search
Close this search box.

तीन स्पा सेंटरों से 16 युवक और युवतियां गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

तीनों स्पा पर एक माह पहले भी हुई थी कार्रवाई

स्पा सेंटर से पकड़ाए युवक-युवतियों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया।

अनैतिक व्यापार ( रोकथाम )अधिनियम 1956 की धारा 13 के अंतर्गत विशेष पुलिस अधिकारी एवं सलाहकार निकाय को इस संबंध में कार्यवाही करनी होती है लेकिन पुलिस द्वारा खाना पूर्ति करके शांति भंग में गिरफ्तार कर छोड़ दिया जाता है जो न्याय संगत नहीं है।

आबूरोड । शहर की सदर थाना पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के कोर्ट के सामने ऊपर टहलती क्षेत्र में चल रहे 3 स्पा सेंटरों पर दबिश देकर 16 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया। सब इंस्पेक्टर गोकुलराम ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के तलहटी और कोर्ट के सामने स्पा सेंटरों पर अवैध गतिविधियां चलने की सूचना मिली। सहायक उप निरीक्षक वगताराम सहित महिला हेड कांस्टेबल विनोद लाम्बा के साथ टीम का गठन कर तीनों जगहों ओर एक साथ दबिश देकर मौके से स्पा सेंटर संचालक सहित स्पा में काम करने आई लड़कियों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर उन्हें पाबंद किया।

पुलिस ने बताया कि स्पा सेंटर से बिन्दा प्रसाद पुत्र भोला प्रसाद निवासी तलहटी, अक्सर खान पुत्रमेहताब खान निवासी पाली हाल निवासी आबूरोड, अनीता पुत्री हरेंद्र निवासी दिल्ली, अरुणा देवी पुत्री शिव कुमार निवासी कानपुर, राजू उर्फ राधिका पत्नी भगवती दास निवासी जोधपुर, ज्योति पुत्री अशोक कुमार निवासी कानपुर, सरिता पुत्री शिवजी निवासी दिल्ली, निशा टेटे पुत्री लगन टेटे निवासी दिल्ली, निर्मला पुत्री मोहनलाल निवासी गंगानगर, अंजलि पुत्री राजेश निवासी आगरा यूपी,, राधा देवी पुत्री शिवा मंडल निवासी इंदौर, माही पुत्री रामलोत निवासी यूपी, विष्णु पुत्र प्रहलाद सेन निवासी जयपुर, अशोक कुमार पुत्र भंवरलाल सुथार निवासी पाली, सुमित्रा विश्वास, पुत्री अनिल विश्वास निवासी बंगाल और निर्मल कौर पुत्री बाजसिंह निवासी अलवर को गिरफ्तार कर सभी पाबंद किया है। इन्ही तीनों स्पा सेंटर पर पुलिस ने 1 माह पहले भी दबिश देकर कार्रवाई की थी।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool