पुलिस मुखिया मंच से व्यापारियों को कौसते और उपखंड प्रशासन की सराहना करते आए नजर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

यातायात जागरूकता की जगह व्यापारियों को मंच के माध्यम से खरी खोटी सुना गए पुलिस अधीक्षक

नेताओं की तरह दें गए एक आईपीएस अधिकारी भाषण, ना मिले हेलमेट ना आई जागरूकता

पुलिस कप्तान हेलमेट को लेकर बोलें “मरोगे आप, मेरा कुछ नहीं जाना”

शिवगंज – सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत उद्योग संघ द्वारा निशुल्क हेलमेट वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। शहर के पुलिस थाना परिसर में उद्योग संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सिरोही पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ रक्षा भंडारी, एसडीएम नीरज मिश्र, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष ताराराम कुमावत, तहसीलदार एवं थानाधिकारी बाबूलाल राणा का उद्योग संघ पदाधिकारियों के द्वारा माला साफा व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। मंच संचालन उद्योग संघ के महामंत्री महेंद्र रावल के द्वारा किया गया । कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमुदाय को पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि मुझे यह पीड़ा है कि हर साल यह कार्यक्रम आयोजित होता है पहले 7 दिन का फिर 15 दिन और अब इसे एक महीने का कार्यक्रम कर दिया उसके बाद भी हम लोग डरने का नाम नहीं ले रहे हैं । अगर हेलमेट नहीं है तो बाइक क्यों चला रहे हो, हेलमेट लगाने के लिए कोई पढ़ा होना जरूरी नहीं है और ना ही कोई डिग्री की जरूरत है समस्या यह है कि आप लोगों को आपकी जान की चिंता है ही नहीं, कल एक्सीडेंट हो जाएगा पता नहीं सब लोगों को यह क्यों लगता है कि उनके सिर स्टील के बने हैं हमारा एक्सीडेंट नहीं होगा दूसरों का होगा, इसलिए आप सभी लोगों से आग्रह है कि , मैं तो नहीं मानता कि लोगों में जागरूकता की कमी है, दुनिया के सभी मौतो में से पांच गुना अधिक मौत एक्सीडेंट से हो रही है ।

छोटे-छोटे बच्चे दुपहिया वाहन चला रहे हैं । अगर आप बाइक खरीद सकते हो तो क्या आप हेलमेट क्यों नहीं खरीद सकते हो । हर साल एक्सीडेंट में इतनी मौत हो रही है लेकिन किसी को कोई परवाह नहीं है । हेलमेट को लेकर एसपी बोलें मरोगे आप मेरा कुछ नहीं जाना, पुलिस वाला अगर बैठा है तो वह आपका चालान काटने के लिए नहीं बैठा है। एक्सीडेंट से मौत होने पर मृतक के परिजन शव उठाने से मना करते हैं धरना देते हैं लेकिन मौत के सबसे बड़े अपराधी तो आप स्वयं हो । बाजार में हो रहे अतिक्रमण को लेकर भी बोले एसपी बाजार में चलने के लिए जगह नहीं है और व्यापारियों ने अतिक्रमण कर सड़कों को कर दिया छोटा, व्यापारियों द्वारा कैमरा प्रतिष्ठा के अंदर लगाया जाता है ना की बार ऐसा क्यों, एक कैमरा बाहर भी लगाएं।

भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ रक्षा भंडारी ने संबोधित करते हुए कहा कि हेलमेट वितरण से बड़ा अच्छा मैसेज आएगा शहर में, कैलाश नगर में जो दुर्घटना हुई थी, उसमें बिना हेलमेट बाइक चालक सहित आगे वाले को भी नुकसान होता है । भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष ताराराम कुमावत बोले हर दुपहिया वाहन चालक को हेलमेटिक बोझ समझकर नहीं अपनी जीवन रक्षा और अपने परिवार के लिए अवश्य लगाना चाहिए । इस दौरान उद्योग संघ के पदाधिकारी, भाजपा वरिष्ठ नेता गंगाराम गोयल, समाजसेवी कमलसिंह थूर, बादल अग्रवाल, बालाजी सेवा समिति महेंद्र बिंदल, हितेश बिंदल, विरेंद्र मित्तल, प्रेमचंद ऐरण, खेमसिंह चौधरी, दिनेश मीणा, अमृत लाल ऐरण, संजय अग्रवाल, रमेश चौधरी, सत्यनारायण अग्रवाल, अर्जुन अग्रवाल , नरेन्द्र मित्तल, शंकरलाल घांची, हिरल कुमारी, राजेश अहीर, उषा गहलोत सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

जवाई पुलिया हुआ खोखला, शिवगंज सुमेरपुर के बीच आवागमन हुआ प्रभावित – पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने शीघ्र मरम्मत की उठाई मांग – लोढ़ा ने कहा,यह सरकार का निकम्मापन की स्वीकृति के डेढ़ साल बाद भी पूल का निर्माण नहीं शिवगंज। जवाई बांध से छोड़े गए प्रचुर मात्रा में पानी के कारण जवाई पुलिया की स्थिति गंभीर हो गई है। इसका अवलोकन करने के लिए सोमवार को पूर्व विधायक संयम लोढ़ा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जवाई पुलिया पहुंचे। उन्होंने पुलिया का निरीक्षण किया और उसके बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात कर वस्तुस्थिति से अवगत करवाया। मीडिया से बातचीत में संयम लोढ़ा ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पूर्णतः निकम्मापन है। वर्ष 2024 में जवाई पूल के निर्माण की स्वीकृति हो गई थी, लेकिन डेढ़ साल बीतने के बावजूद आज तक निर्माण कार्य नहीं शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि अब बांध से पानी छोड़ने के कारण पुलिया के अंदर की संरचना पूरी तरह खोखली हो चुकी है। नुकसान का सही आकलन तो पानी के बंद होने के बाद ही संभव होगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने रविवार को दावा किया था कि दो दिन में पुलिया से आवागमन शुरू कर दिया जाएगा, लेकिन पुलिया की वर्तमान स्थिति देखकर ऐसा सम्भव नहीं लगता। जवाई बांध में अभी भी भारी पानी की आवक बनी हुई है, जिससे कई दिनों तक निकासी जारी रहेगी और नदी में पानी का तेज बहाव बना रहेगा। पुलिया डेमेज होने के कारण आम नागरिकों को शिवगंज से सुमेरपुर पहुंचने में आधा घंटा अतिरिक्त समय लग रहा है। पूर्व विधायक लोढ़ा ने पीडब्ल्यूडी विभाग से सर्वोच्च प्राथमिकता पर कार्य शुरू करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पुलिया के खंबे भी टूट चुके हैं, जिसका आकलन कर युद्ध स्तर पर मरम्मत कार्य शुरू किया जाए, ताकि आमजन को इस कठिनाई का सामना लंबे समय तक न करना पड़े। संयम लोढ़ा ने यह भी सुझाव दिया कि पुल के निर्माण को चौड़ा करने का निर्णय लिया गया है, इसलिए रिवर फ्रंट साइड को नुकसान न पहुंचाते हुए रपट वाली साइड में पूल को 4 मीटर तक बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि यह रिवर फ्रंट शिवगंज-सुमेरपुर के लोगों के लिए एक प्रिय जगह बन चुकी है, अतः इसका सौंदर्य एवं उपयोगिता दोनों बरकरार रखी जाए।

जवाई पुलिया हुआ खोखला, शिवगंज सुमेरपुर के बीच आवागमन हुआ प्रभावित – पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने शीघ्र मरम्मत की उठाई मांग – लोढ़ा ने कहा,यह सरकार का निकम्मापन की स्वीकृति के डेढ़ साल बाद भी पूल का निर्माण नहीं शिवगंज। जवाई बांध से छोड़े गए प्रचुर मात्रा में पानी के कारण जवाई पुलिया की स्थिति गंभीर हो गई है। इसका अवलोकन करने के लिए सोमवार को पूर्व विधायक संयम लोढ़ा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जवाई पुलिया पहुंचे। उन्होंने पुलिया का निरीक्षण किया और उसके बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात कर वस्तुस्थिति से अवगत करवाया। मीडिया से बातचीत में संयम लोढ़ा ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पूर्णतः निकम्मापन है। वर्ष 2024 में जवाई पूल के निर्माण की स्वीकृति हो गई थी, लेकिन डेढ़ साल बीतने के बावजूद आज तक निर्माण कार्य नहीं शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि अब बांध से पानी छोड़ने के कारण पुलिया के अंदर की संरचना पूरी तरह खोखली हो चुकी है। नुकसान का सही आकलन तो पानी के बंद होने के बाद ही संभव होगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने रविवार को दावा किया था कि दो दिन में पुलिया से आवागमन शुरू कर दिया जाएगा, लेकिन पुलिया की वर्तमान स्थिति देखकर ऐसा सम्भव नहीं लगता। जवाई बांध में अभी भी भारी पानी की आवक बनी हुई है, जिससे कई दिनों तक निकासी जारी रहेगी और नदी में पानी का तेज बहाव बना रहेगा। पुलिया डेमेज होने के कारण आम नागरिकों को शिवगंज से सुमेरपुर पहुंचने में आधा घंटा अतिरिक्त समय लग रहा है। पूर्व विधायक लोढ़ा ने पीडब्ल्यूडी विभाग से सर्वोच्च प्राथमिकता पर कार्य शुरू करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पुलिया के खंबे भी टूट चुके हैं, जिसका आकलन कर युद्ध स्तर पर मरम्मत कार्य शुरू किया जाए, ताकि आमजन को इस कठिनाई का सामना लंबे समय तक न करना पड़े। संयम लोढ़ा ने यह भी सुझाव दिया कि पुल के निर्माण को चौड़ा करने का निर्णय लिया गया है, इसलिए रिवर फ्रंट साइड को नुकसान न पहुंचाते हुए रपट वाली साइड में पूल को 4 मीटर तक बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि यह रिवर फ्रंट शिवगंज-सुमेरपुर के लोगों के लिए एक प्रिय जगह बन चुकी है, अतः इसका सौंदर्य एवं उपयोगिता दोनों बरकरार रखी जाए।