पूर्व मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढा ने मीणा समाज के स्नेह मिलन कार्यक्रम में लिया भाग

सिरोही। पूर्व मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढा ने कहां कि राजस्थान में पर्ची से कठपुतली मुख्यमंत्री बनाने से जनता की ताकत कमजोर हुई है। कोई भी निर्णय मुख्यमंत्री स्वतंत्र रूप से नही ले पा रहे है जिससे सरकार की कोई जन कल्याणकारी योजनायें लागू नही हो पा रही है। सिरोही जिले में भी मंत्री व जनप्रतिनिधियों की बात अधिकारी नही सुन रहे, तो फिर जनता की कौन सुनेगा।जनता ने तुम्हे जीताकर भेजा है और अगर वही जनता परेशान होती है तो ऐसी जीत का कोई मतलब नही है। लोढा ठाकुर जी मंदिर रोवाडा में मीणा समाज छोटी धुणी परगना 14 गांव के स्नेह मिलन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
संयम लोढा ने कहां कि राजस्थान में बिजली में पूववर्ती कांग्रेस सरकार ने छूट दी थी, भाजपा की सरकार उसमें कोई न कोई रोडा अटकना का काम कर रही है।

अशोक गहलोत ने जो जन कल्याणकारी योजना चलाई थी वह भी यह सरकार सिर्फ बंद करने का कार्य कर रही है। लोढा ने कहां कि हमेशा समाज के काम में खडा रहूंगा, कोई भी समस्या है तो जरूर बताये, हर स्तर पर जाकर उसे समाधान कराने की कोशिश करूंगा। उन्होंने कहां कि एसटी जाति की लडकियों के लिए
होस्टल बनाया है लेकिन उस हॉस्टल बनाने का मकसद तभी सार्थक होगा जब हमारी बच्चियां उस हॉस्टल में पढाई करेगी।सिरोही में भी एसटी की बालिकाओं के लिए हॉस्टल बन रहा है, हमे बालिकाओ को शिक्षा से जोडकर आत्मनिर्भर बनाना जरूरी है। बिना शिक्षा के जीवन का कोई महत्व नही है। अब सरकार द्वारा 30 प्रतिशत नौकरियां लडकियों को दी जा रही है।
लोढा ने कहां कि केन्द्र की मनमोहन सरकार ने 85 हजार करोड रूपये का किसानों का कर्ज माफ किया था। अब कोई कर्जा माफ नही हो रहा है। हमारे पैसो से बने एयरपोर्ट, इंशारेंस, बैंक, रेलवे स्टेशन सभी को बेचने का कार्य केन्द्र की भाजपा सरकार कर रही है। हम सभी को यह सोचना चाहिए कि यह सरकार जनता के साथ कैसा खिलवाड कर रही है।
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष रताराम देवासी, मंडल अध्यक्ष नारायण रावल, जोगापुरा सरपंच छेलसिंह, मोतीसिंह लकमावा, नारायण सिंह जोयला, गणेशराम मीणा आल्पा, भूराराम जोयला, नारायण लाल कोटडा, कुछुआराम रोवाडा, देवाराम, श्यामराम, सोलाराम जोगापुरा, नोपाराम मंडवारिया, गजाराम आल्पा, दरगाराम गाजपा, भगाराम केराल, अमराराम कोटडा, नैनाराम नोवी, गोमाराम जोगापुरा, आदाराम रोवाडा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
