

शिवगंज । होली चोक स्थित रामजी मंदिर मे जानकि महिला मंडल द्वारा राधाकृष्ण संग फागोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया। उत्सव मे समाज के खुश सोनी अपने राधाकृष्ण संग पधारे।कार्यक्रम मे किट्टु सोनी ओर दिशा सोनी ने राधाकृष्ण का सुंदर वेश बनाकर सबके साथ होली खेल सभी के मन आनंद से भर दिए। उत्सव मे सभी सोनी समाज की महिलाये उपस्थित रही पुष्पा बेन सोनी (अध्यक्ष), आशा बेन (उपाध्यक्ष), पवन बेन (मंत्री), तारा बेन, राजुल बेन, नर्मदा बेन, संगीता बेन, ललिता बेन एवं सभी भक्तो ने मिल ईस उत्सव को हर्षोल्लास से मनाया
