सिरोही 21 अप्रैल।सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आबूरोड दौरे पर थे, अपने आबूरोड से उदयपुर जाते समय हेलिकॉटर यात्रा मे सासंद लुम्बाराम चौधरी को साथ ले कर गए । जालोर सिरोही के सासंद डिफेंश कमेटी के सदस्य होने के कारण रक्षा मंत्री विभिन्न मुददे पर चर्चा की गई ।हेलीकॉप्टर में मुलाकात के दौरान सांसद चौधरी ने डिफेंस कमेटी की मीटिंग को लेकर अहम मुद्दों पर भी चर्चा की।सिरोही मे सैनिक स्कूल खोलने को लेकर चर्चा कि । सैनिक स्कूल खोलने को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सांसद चौधरी को आश्वासन दिया कि जल्द ही सिरोही में सैनिक स्कूल खोला जाएगा।साथ ही सांसद चौधरी ने क्षेत्र की सभी समस्याओ से अवगत कराया । मानपुर हवाई पटटी का शीध्र विकास किया जाए जिससे यहॉ बडे हवाई जहाज आसानी से उतर सके । इस क्षेत्र की पेयजल शिक्षा चिकित्सा सडक,सिरोही को रेलवे से जोड़ना, माउंट आबू का नाम आबू पर्वत करना सहितआदि मुद्दों से अवगत कराया। सांसद चौधरी के जनहित कार्यों को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह काफी प्रभावित रहे।

