शिवगंज । 3 मई 2025 की रात्रि 9:00 बजे श्री जागनाथ महादेव मंदिर की प्रतिष्ठा की चतुर्थ वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर एक विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर के प्रतिष्ठित कवियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज राज्य मंत्री ओटाराम देवासी, क्षेत्रीय सांसद लूबाराम चौधरी, पूर्व मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढ़ा, और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष बजिंग राम घांची द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मुख्य पुजारी भंवरलाल त्रिवेदी ने वैदिक मंत्रों के साथ मां शारदे की वंदना की।
कवि सम्मेलन में हास्य रस के कवि दिनेश देसी घी (शाजापुर, म.प्र.) और लोकेश महाकाली ने अपनी अनोखी शैली में प्रस्तुतियाँ देकर श्रोताओं को हँसी से लोटपोट कर दिया। वीर रस के कवि मुकेश मालवा (इंदौर) ने देशभक्ति और सनातन संस्कृति पर आधारित ओजस्वी रचनाओं से श्रोताओं में जोश भर दिया। कार्यक्रम का संचालन विपुल विद्रोही और श्रीमती शुभम त्यागी (मेरठ) ने किया।

मंच पर ट्रस्ट मंडल के मंत्री गंगाराम गोयल, उपाध्यक्ष बाबूलाल ग्वाल, कोषाध्यक्ष फूलाराम सुथार, कस्तूर राम घांची, प्रकाश माली भाटी, जयंतीलाल सोनी,जसाराम कुमावत, भंवरलाल लोहार, और महिपाल सिंह राणावत सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। इन सभी ने आमंत्रित कवियों का साफा, साल, माल्यार्पण और सिरोही की प्रसिद्ध तलवार भेंट कर स्वागत किया।
कार्यक्रम में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी श्रीमती विनीता प्रजापत, सनातन धर्म महिला मंडल की उषा अग्रवाल, आनंदी राजपुरोहित, ओम बाला परमार, कुंदनमल राठी,दिनेश खंडेलवाल, धर्मेंद्र राकेचा, महेंद्र दबे, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष तारा राम कुमावत, मंछाराम परिहार,मांगीलाल टांक, कांग्रेस नेता पुरुषोत्तम मिन्हास, शंकर लाल भाटी, भूपेंद्र गोयल, हरीश अग्रवाल, जितेंद्र कोठारी, मुकुट अरोड़ा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

प्रतिष्ठा की वर्षगांठ के अवसर पर लाभार्थी परिवार प्रेमचंद अग्रवाल का ट्रस्ट मंडल द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इसके पश्चात प्रतिष्ठा आचार्य माधव दवे ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पूजन करवा कर मंदिर शिखर पर लाभार्थी परिवार के साथ ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर आयोजित हवन यज्ञ का अनुष्ठान केशव देव आर्य, आचार्य हरदेव आर्य, और महेंद्र आर्य द्वारा संपन्न कराया गया। हवन में फूलाराम सुथार,मंछाराम परिहार, और नरेश सोनी ने अपनी पत्नियों सहित आहुतियाँ दीं।
कार्यक्रम के अंत में मंदिर ट्रस्ट द्वारा सभी उपस्थित जनों के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गई, जिसमें शहर के अनेक गणमान्य नागरिकों और पूर्व प्रतिष्ठा के समय लाभार्थी रहे लोगों ने भाग लिया।
