शिवगंज 15 मई । पुलिस ने जोधपुर के बिल्डर जसवंत सांखला हत्या प्रकरण में गुरुवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार किया। मामले में मुख्य आरोपी समेत 3 बदमाशों को पहले ही गिरफ्तार कर किया गया था। पूर्व में किए गए आरोपी 3 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर है। पुलिस ने पूछताछ के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिए हैं।
पुलिस निरीक्षक बाबूलाल राणा ने बताया कि काना कोलर की सरहद स्थित जमीन विवाद को लेकर 12 मई को हुए बिल्डर जसवंत सांखला के हत्या प्रकरण में आपराधिक षडयंत्र के लिए प्रेरित करने के आरोप में बादला गांव निवासी रघुनाथ सिंह पुत्र गंगा सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया है। इसके पहले इस मामले में मुख्य आरोपी नैनाराम एवं उनके दो सगे भाई सोहनलाल व गरबाराम मीणा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था, जहां से उन्हें 3 दिन के लिए रिमांड पर रखने का आदेश दिया था। पूछताछ के दौरान तीनों आरोपियों की निशानदेही पर कुल्हाड़ी मुख्य आरोपी नेनाराम के घर से बरामद की गई है। वहीं लाठियां खेत से बरामद किए गए। आरोपियों से अभी भी पूछताछ जारी है। गिरफ्तार आरोपी रघुनाथ सिंह राजपूत को शुक्रवार सुबह न्यायालय में पेश किया जाएगा। ज्ञात रहे कि सोमवार शाम को काना कोलर के समीप जमीन विवाद को लेकर जोधपुर के प्रॉपर्टी
डीलर जसवंत जैन की निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस घटना में उसके दो साथी हनुमान चौधरी व ओमा चौधरी भी गंभीर घायल हो गए थे। पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर एवं बिल्डर्स के इस चर्चित हत्याकांड में गुरुवार की शाम को बादला निवासी रघुनाथसिंह पुत्र गंगासिंह राजपूत को हत्या के लिए आरोपियों को दुष्प्रेरित करने के आरोप में गिरफ्तार किया हैं।
इन पुलिस कर्मियों का रहा सहयोग इस हत्याकांड के त्वरित खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में थानाधिकारी बाबूलाल राणा, सहायक उप निरीक्षक प्रेमसिंह, हेड कांस्टेबल भीम सिंह, कांस्टेबल राजेंद्र सिंह, पप्पा राम, महेंद्र कुमार, लालाराम, जसराम व टेकाराम का सहयोग रहा।
