राहगीरों को तपती गर्मी में दी शीतल जल की सुविधा

शिवगंज । सेवा परमो धर्म संस्था शिवगंज ने सतगुरु आश्रम में 80 लीटर क्षमता का वॉटर कूलर लगवाकर राह चलते लोगों को तपती गर्मी में शीतल जल पिलाने की व्यवस्था की । आश्रम की प्याऊ में पूर्व में लगा हुआ वाटर कूलर खराब पड़ा था और नल भी टूट गये थे । सेवा परमो धर्म संस्था द्वारा नया वॉटर कूलर लगवाने और प्याऊ को व्यवस्थित करने का गत वर्ष प्लान किया था । इसी प्लान के तहत यह नया वॉटर कूलर लगवाया गया है। सेवा परमो धर्म की प्रेरणा से इस वॉटर कूलर की व्यवस्था चैतन्य टैक्सटाइल अहमदाबाद के मालिक भरत भाई चन्देल ने की है । इन्हौंने गत वर्ष भी एक वॉटर कूलर की व्यवस्था अपनी तरफ से की थी ।सेवा परमो धर्म संस्था प्रमुख दूदाराम गेहलोत ने बताया कि जिस रास्ते पर आश्रम की प्याऊ बनी है उस रास्ते से दिन रात लोगो का आना जाना चालू रहता है और इस रास्ते में आसपास पीने के ठण्डे पानी का कोई स्रोत नही होने के कारण आम जनता के लिये यह वॉटर कूलर बड़ा उपयोगी रहेगा ।सतगुरु आश्रम की गौशाला में सेवा परमो धर्म संस्था गायों के लिये समय समय पर हरा चारा और हरी सब्जियां देते रहते है।

सतगुरु आश्रम के संत महामण्डलेश्वर श्री मीरा बाईसा द्वारा कल वॉटर कूलर का फीता काटकर उद्घाटन किया गया । इस अवसर सेवा परमो धर्म के सदस्य मदन परिहार देवकिशन सोनी मदन सुन्देशा राजेन्द्र अग्रवाल और चम्पालाल खण्डेलवाल उपस्थित थे । यहाँ उल्लेखनीय है कि सेवा परमो धर्म द्वारा बीते वर्षो में शिवगंज की सरकारी स्कूलो में तीन वॉटर कूलर लगवा कर स्कूली छात्रों को गर्मियों में शीतल जल मुहैया कराने का सुन्दर कार्य किया था ।
