शहर की पुरानी धरोहर डिग्गी नाड़ी पर पर्यावरण दिवस को समारोह के रूप में मनाया

तालाब पूजन व पीपल का पेड़ लगाकर की पर्यावरण की शुरुआत – मिश्र

शिवगंज । वंदे गंगा जल सरंक्षण जन अभियान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अपील ओर आवहांन पर वंदे गंगा जल संरक्षण, जल अभियान उपखंड प्रशासन व नगर पालिका शिवगंज द्वारा 5 जून से 20 जून तक गंगा दशहरा से शुभारंभ स्थानीय डिग्गी नदी से शुरुआत की गई।

इस कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर श्रीमती रक्षा भंडारीने कहा कि राजस्थान सरकार ने वंदे गंगा जल संरक्षण जल अभियान के तहत जल संरक्षण, जल संग्रह, कुंआ, बावड़ी, तालाब आदि का संरक्षण करना आवश्यक है जिससे धरती का भू जलस्तर बढे़ और अधिक से अधिक पर्यावरण दिवस के दिन से हर व्यक्ति को दो पौधे प्रतिवर्ष लगाना और उनका संरक्षण करना चाहिए ।

उपखंड अधिकारी नीरज मिश्रा ने वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं पर्यावरण का संरक्षण करने की सलाह दी ।
इस कार्यक्रम में तहसीलदार श्याम सिंह चारण विकास अधिकारी मुलेंद्रसिंह पुलिस उप अधीक्षक पुष्पेंद्र वर्मा नगर पालिका अधिशासी अधिकारी विनीता प्रजापत भाजपा के मंडल अध्यक्ष ताराराम कुमावत उपाध्यक्ष कुंदनमल राठी पूर्व पार्षद क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष राजेंद्र सोलंकी, राजेंद्र सिंह पुरोहित, खेमसिंह चौधरी, देव कन्या सहित सैकड़ो कार्यकर्ता व जागरूक जनता उपस्थित रही ।

मंच का संचालन आर आई उमेश गोयल ने की ।
