राज्य सरकार विकास को समर्पित, पर स्थानीय निकाय इसके विपरीत : रक्षा
सिरोही । जिला मुख्यालय सिरोही पर शहर में नगर परिषद की बिगड़ी सफाई व्यवस्था और जनहित के कार्यों में बरती जा रही कोताही को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. रक्षा भंडारी ने परिषद की कार्यशैली पर नाराजगी जताई। भंडारी ने बस स्टैंड चौराहे पर नालियों का गंदा पानी चौराहे पर भरने के बाद इसे लापरवाही बताते हुए व्यवस्था दुरुस्त कर जनता की समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए।

जैसे ही भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. रक्षा भंडारी किसी कार्यवश बस स्टैंड चौराहा के पास मार्केट पहुंची, तो वहां गंदे पानी का भराव दिखा। भंडारी ने आयुक्त को फोन कर कार्रवाई करने को कहा। आयुक्त समेत सफाई निरीक्षक एवं कार्मिक मौके पर पहुंचे जहां भंडारी ने जिम्मेदारों से कहा कि राजस्थान की भाजपा सरकार लगातार जनकल्याण के काम कर रही है और स्थानीय निकाय की कार्यशैली इसके विपरीत है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आयुक्त शिवपाल पुरोहित ने शीघ्र समाधान का विश्वास दिलाया। भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष लोकेश खंडेलवाल ने राजस्थान सरकार की स्वायत्त शासन विभाग के डीएलबी निदेशक इंद्रजितसिंह के सिरोही प्रवास के दौरान सिरोही सर्किट हाउस में मिलकर जिला मुख्यालय की समस्याओं से अवगत करवाकर निकाय जिम्मेदारों की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह खड़े कर व्यवस्था सुधार के साथ आमजन को आने वाली
समस्याओं से मुक्ति दिलाने की मांग की।
