पुस्तकालय में पर्यावरण दिवस एवं वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत लगाए पौधे

शिवगंज। शहर के सुभाष नगर स्थित राजकीय सार्वजानिक पंचायत समिति पुस्तकालय में गुरूवार को, विश्व पर्यावरण दिवस एवं वंदे गंगा-जल संरक्षण जन अभियान के तहत पौधारोपण किया गया। मोल श्री, अमलतास, कनेर आदि पौधे लगाकर पाठकों को उनके संरक्षण की जिम्मेदारी दी गई। पुस्तकालय की ओर से पाठकों को तुलसी के पौधे वितरित किए गये तथा पुस्तकालय में पक्षियों के पानी पीने हेतु, परिण्ड़े लगाए गए।

पुस्तकालयाध्यक्ष सोमप्रसाद साहिल ने बताया कि, एक व्यक्ति – एक पौधा मिशन के संस्थापक एवं पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत एवं मिशन के स्वयं सेवकों का सहयोग रहा। इस अवसर पर सेवानिवृत्त सार्जेंट बसन्त कुमार ने, पाठकों को पर्यावरण शुद्धीकरण एवं जल संरक्षण के बारे में बताते हुए कहा कि, प्रकृति बिना वृक्षों के कुछ भी नहीं है, वृक्ष प्रकृति का श्रृंगार हैं।

पर्यावरण प्रेमी कुमावत ने, वेस्ट वस्तुओं से चिड़ियों के लिए घोंसले बनाने के बारे में जानकारी देते हुए हमारी प्राचीन बावड़ियों, नाड़ियों, झीलों, तालाबों आदि के संरक्षण का आह्वान किया और आम जन की जिम्मेदारी बताया। कवि एवं पुस्तकालयाध्यक्ष सोमप्रसाद साहिल ने अपनी ग़ज़ल- बरसा न मेरे शहर पर बादल चला गया, अब पत्थरों के पेड़ हैं जंगल चला गया, बच्चे नहीं उछलते पेड़ों के इर्द-गिर्द, बाजार में वो साहिल अब फल चला गया, सुनाकर वैश्विक बाजार वाद पर तंज कसा। इस अवसर पर सेवा निवृत्त वनपाल पन्ना लाल, सेवानिवृत्त बैंक मेनेजर छगन लाल सुथार, रमेश कुमार सोलंकी, गोपाल परिहार, स्काउट सचिव डॉ रमेश चन्द्र आगलेचा, नरेंद्र कुमार नेतरा, तरुण परिहार सहित पुस्तकालय पाठक प्रशिक गजभिये, किरण मेंसन, राहुल कुमार, प्रवीण कुमार, नरेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।
