अब पत्थरों के पेड़ हैं जंगल चला गया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पुस्तकालय में पर्यावरण दिवस एवं वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत लगाए पौधे

शिवगंज। शहर के सुभाष नगर स्थित राजकीय सार्वजानिक पंचायत समिति पुस्तकालय में गुरूवार को, विश्व पर्यावरण दिवस एवं‌ वंदे गंगा-जल संरक्षण जन अभियान के तहत पौधारोपण किया गया। मोल श्री, अमलतास, कनेर आदि पौधे लगाकर पाठकों को उनके संरक्षण की जिम्मेदारी दी गई। पुस्तकालय की ओर से पाठकों को तुलसी के पौधे वितरित किए गये तथा पुस्तकालय में पक्षियों के पानी पीने हेतु, परिण्ड़े लगाए गए।

पुस्तकालयाध्यक्ष सोमप्रसाद साहिल ने बताया कि, एक व्यक्ति – एक पौधा मिशन‌ के संस्थापक एवं पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत एवं‌ मिशन‌ के स्वयं सेवकों का सहयोग रहा। इस अवसर पर सेवानिवृत्त सार्जेंट बसन्त कुमार ने, पाठकों को पर्यावरण शुद्धीकरण एवं जल संरक्षण के बारे में बताते हुए कहा कि, प्रकृति बिना वृक्षों के कुछ भी नहीं है, वृक्ष प्रकृति का श्रृंगार हैं।

पर्यावरण प्रेमी कुमावत ने, वेस्ट वस्तुओं से चिड़ियों के लिए घोंसले बनाने के बारे में जानकारी देते हुए हमारी प्राचीन बावड़ियों, नाड़ियों, झीलों, तालाबों आदि के संरक्षण का आह्वान किया और आम जन की जिम्मेदारी बताया। कवि एवं पुस्तकालयाध्यक्ष सोमप्रसाद साहिल ने अपनी ग़ज़ल- बरसा न मेरे शहर पर बादल चला गया, अब पत्थरों के पेड़ हैं जंगल चला गया, बच्चे नहीं उछलते पेड़ों के इर्द-गिर्द, बाजार में वो साहिल अब फल चला गया, सुनाकर वैश्विक बाजार वाद पर तंज कसा। इस अवसर पर सेवा निवृत्त वनपाल पन्ना लाल, सेवानिवृत्त बैंक मेनेजर छगन लाल सुथार, रमेश कुमार सोलंकी, गोपाल परिहार, स्काउट सचिव डॉ रमेश चन्द्र आगलेचा, नरेंद्र कुमार नेतरा, तरुण परिहार सहित पुस्तकालय पाठक प्रशिक गजभिये, किरण मेंसन, राहुल कुमार, प्रवीण कुमार, नरेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

जवाई पुलिया हुआ खोखला, शिवगंज सुमेरपुर के बीच आवागमन हुआ प्रभावित – पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने शीघ्र मरम्मत की उठाई मांग – लोढ़ा ने कहा,यह सरकार का निकम्मापन की स्वीकृति के डेढ़ साल बाद भी पूल का निर्माण नहीं शिवगंज। जवाई बांध से छोड़े गए प्रचुर मात्रा में पानी के कारण जवाई पुलिया की स्थिति गंभीर हो गई है। इसका अवलोकन करने के लिए सोमवार को पूर्व विधायक संयम लोढ़ा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जवाई पुलिया पहुंचे। उन्होंने पुलिया का निरीक्षण किया और उसके बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात कर वस्तुस्थिति से अवगत करवाया। मीडिया से बातचीत में संयम लोढ़ा ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पूर्णतः निकम्मापन है। वर्ष 2024 में जवाई पूल के निर्माण की स्वीकृति हो गई थी, लेकिन डेढ़ साल बीतने के बावजूद आज तक निर्माण कार्य नहीं शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि अब बांध से पानी छोड़ने के कारण पुलिया के अंदर की संरचना पूरी तरह खोखली हो चुकी है। नुकसान का सही आकलन तो पानी के बंद होने के बाद ही संभव होगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने रविवार को दावा किया था कि दो दिन में पुलिया से आवागमन शुरू कर दिया जाएगा, लेकिन पुलिया की वर्तमान स्थिति देखकर ऐसा सम्भव नहीं लगता। जवाई बांध में अभी भी भारी पानी की आवक बनी हुई है, जिससे कई दिनों तक निकासी जारी रहेगी और नदी में पानी का तेज बहाव बना रहेगा। पुलिया डेमेज होने के कारण आम नागरिकों को शिवगंज से सुमेरपुर पहुंचने में आधा घंटा अतिरिक्त समय लग रहा है। पूर्व विधायक लोढ़ा ने पीडब्ल्यूडी विभाग से सर्वोच्च प्राथमिकता पर कार्य शुरू करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पुलिया के खंबे भी टूट चुके हैं, जिसका आकलन कर युद्ध स्तर पर मरम्मत कार्य शुरू किया जाए, ताकि आमजन को इस कठिनाई का सामना लंबे समय तक न करना पड़े। संयम लोढ़ा ने यह भी सुझाव दिया कि पुल के निर्माण को चौड़ा करने का निर्णय लिया गया है, इसलिए रिवर फ्रंट साइड को नुकसान न पहुंचाते हुए रपट वाली साइड में पूल को 4 मीटर तक बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि यह रिवर फ्रंट शिवगंज-सुमेरपुर के लोगों के लिए एक प्रिय जगह बन चुकी है, अतः इसका सौंदर्य एवं उपयोगिता दोनों बरकरार रखी जाए।

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

जवाई पुलिया हुआ खोखला, शिवगंज सुमेरपुर के बीच आवागमन हुआ प्रभावित – पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने शीघ्र मरम्मत की उठाई मांग – लोढ़ा ने कहा,यह सरकार का निकम्मापन की स्वीकृति के डेढ़ साल बाद भी पूल का निर्माण नहीं शिवगंज। जवाई बांध से छोड़े गए प्रचुर मात्रा में पानी के कारण जवाई पुलिया की स्थिति गंभीर हो गई है। इसका अवलोकन करने के लिए सोमवार को पूर्व विधायक संयम लोढ़ा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जवाई पुलिया पहुंचे। उन्होंने पुलिया का निरीक्षण किया और उसके बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात कर वस्तुस्थिति से अवगत करवाया। मीडिया से बातचीत में संयम लोढ़ा ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पूर्णतः निकम्मापन है। वर्ष 2024 में जवाई पूल के निर्माण की स्वीकृति हो गई थी, लेकिन डेढ़ साल बीतने के बावजूद आज तक निर्माण कार्य नहीं शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि अब बांध से पानी छोड़ने के कारण पुलिया के अंदर की संरचना पूरी तरह खोखली हो चुकी है। नुकसान का सही आकलन तो पानी के बंद होने के बाद ही संभव होगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने रविवार को दावा किया था कि दो दिन में पुलिया से आवागमन शुरू कर दिया जाएगा, लेकिन पुलिया की वर्तमान स्थिति देखकर ऐसा सम्भव नहीं लगता। जवाई बांध में अभी भी भारी पानी की आवक बनी हुई है, जिससे कई दिनों तक निकासी जारी रहेगी और नदी में पानी का तेज बहाव बना रहेगा। पुलिया डेमेज होने के कारण आम नागरिकों को शिवगंज से सुमेरपुर पहुंचने में आधा घंटा अतिरिक्त समय लग रहा है। पूर्व विधायक लोढ़ा ने पीडब्ल्यूडी विभाग से सर्वोच्च प्राथमिकता पर कार्य शुरू करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पुलिया के खंबे भी टूट चुके हैं, जिसका आकलन कर युद्ध स्तर पर मरम्मत कार्य शुरू किया जाए, ताकि आमजन को इस कठिनाई का सामना लंबे समय तक न करना पड़े। संयम लोढ़ा ने यह भी सुझाव दिया कि पुल के निर्माण को चौड़ा करने का निर्णय लिया गया है, इसलिए रिवर फ्रंट साइड को नुकसान न पहुंचाते हुए रपट वाली साइड में पूल को 4 मीटर तक बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि यह रिवर फ्रंट शिवगंज-सुमेरपुर के लोगों के लिए एक प्रिय जगह बन चुकी है, अतः इसका सौंदर्य एवं उपयोगिता दोनों बरकरार रखी जाए।