
शिवगंज । व्हीलचेयर क्रिकेट महाकुंभ 8 जून से दिल्ली में आयोजित होगा जिसमें शिवगंज तहसील के छोटे से गांव देवली निवासी रामलाल दादावत का चयन आईपीएल की तर्ज पर खेले जाने वाले आई डब्ल्यू पी एल में राजस्थान रजवाड़ा फ्रेंचाइजी से चयन हुआ । आई डब्ल्यू पी एल आइपीएल की तर्ज पर खेला जाता है जिसमें भारत के हर राज्य से प्रतिभाशाली क्रिकेटरो चयन किया जाता है ।इससे पहले राजस्थान रजवाड़ा टीम ने आई डब्ल्यू पी एल का खिताब अपने नाम करने का इतिहास रच चुकी है ।दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आफ इंडिया के सेक्रेटरी हारून रशीद वह सीईओ गजल खान ने रामलाल दादावत को चयन लेटर प्रेषित किया ।व्हीलचेयर क्रिकेट यूनिट के डायरेक्टर मुकेश सिन्हा और सुधा सिन्हा द्वारा आई डब्ल्यू पी एल के आयोजन में राजस्थान रजवाड़ा सहित कुल 10 टीम में हिस्सा लेगी। दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया के जॉइंट सेक्रेटरी से रमेश सरतापे ने बताया कि भारत की अन्य राज्यों से खिलाड़ियों का राजस्थान रजवाड़ा टीम में चयन किया । रामलाल दादावत ने चयन लेटर प्राप्त होने पर इसका श्रेय अपने पिता चांदाराम को दिया। रामलाल दादावत के अल्प आयु में में ही पिता कहा देहांत हो गया था। माता चंपा बाई द्वारा पालन पोषण कर इस मुकाम पर पहुंचा ।
राजस्थान रजवाड़ा टीम में रामलाल दादावत रहमान खान कप्तान, मोहन खान, लोकेश आजाद, नरेश, मनोज, आदि ।
