नगर पालिका ने दूसरे दिन 80 गोवंश पकड़कर गोशाला को सौंपे

शिवगंज 8 जून । शहर के बाजार व आवासीय मौहल्लों में खुले घूम रहे गोवंश की धरपकड़ के लिए नगर पालिका द्वारा अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा। पालिका कर्मचारियों ने मंगलवार को खुले घूम रहे 80 गोवंशों को पकड़ कर गोशाला श्री राम कृष्ण गोपाल प्राणी सेवा समिति शिवगंज को सुपुर्द किए। नगर पालिका के स्वास्थ्य निरीक्षक नरेश कुमार डांगी ने बताया कि अधिशाषी अधिकारी विनीता प्रजापत के निर्देशानुसार बाजार व आवासीय मोहल्लों में खुले घूम रहे गाय, बछड़ों व नंदियों के चल रहे धरपकड़ अभियान में कर्मचारियों के गठित दल ने 8 जुलाई को 80 गोवंशों को पकड़े। इसके बाद इन्हें गोशाला श्रीराम कृष्ण गोपाल प्राणी सेवा समिति के बजुरिया कृषि फार्म पर बने हुए नंदी शाला में डाला डाला गया। अभियान के पहले दिन 60 गोवंशों को गोशाला भेजा था। दो दिन में 140 नंदियों व गाय बछड़ों को पकड़ा है। उधर पालिका प्रशासक एवं एसडीएम नीरज मिश्र ने पशुपालकों से स्पष्ट शब्दों में कहा है कि वह अपने पालतू पशुओं को खुले में नहीं छोड़ें। खुले घूमते पाए गए तो उन्हें पकड़ कर गोशाला में दिया जाएगा।
