पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने किया शुभकामनाओं के साथ विदासती बाईसा के सानिध्य में रवाना हुआ दल
सती बाईसा के सानिध्य में रवाना हुआ दल

शिवगंज। काम्बेश्वर महादेव मंदिर मार्ग स्थित सद्गुरु आश्रम की संचालक सती बाईसा के सानिध्य में शुक्रवार को चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का एक दल रवाना हुआ। इस अवसर पर आश्रम परिसर में एक सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के विभिन्न आश्रमों के संतों, महंतों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री के सलाहकार रहे पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने श्रद्धालुओं को कुमकुम तिलक व पुष्प हार पहनाकर यात्रा की सफलता की कामना करते हुए विदाई दी। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक चेतना से ओत-प्रोत होकर यात्रा करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा आत्मा की शुद्धि और आत्मबल की प्राप्ति का महान मार्ग है। ऐसी यात्राएं न केवल व्यक्ति को आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करती हैं, बल्कि समाज में धार्मिक और नैतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना भी करती हैं। मैं आशा करता हूं कि यह यात्रा श्रद्धालुओं के जीवन में नई ऊर्जा, आस्था और सकारात्मकता का संचार करेगी। सती बाईसा जैसे संतों के सानिध्य में ऐसी यात्राओं का आयोजन होना हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है।
चारधाम यात्रा के लिए रवाना हुए दल में 15 महिलाएं और 7 पुरुष श्रद्धालु शामिल हैं। यह दल 11 अगस्त को जोधपुर से हवाई मार्ग से देहरादून पहुंचेगा, जहां से ये श्रद्धालु वाहनों के माध्यम से केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, हरिद्वार, ऋषिकेश तथा अन्य धार्मिक स्थलों की यात्रा पूर्ण कर शिवगंज लौटेंगे।
