Search
Close this search box.

SPL सीजन 2 का आयोजन 20 अक्टूबर को

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


लाडनूँ । SPL सीजन 2 का आयोजन 20 अक्टूबर को मगरा बॉस स्थित ग्राउंड पर खेली जाएगी। जॉइंट सेक्रेट्री सैयद नदीम अली ने बताया कि गत वर्ष की भांति सैयद समाज का एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 20 अक्टूबर को होगा । एस पी एल.(सी.इ.ओ.)सैयद मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 8 टीमें भाग ले रही है । जिनमे जोधपुर, बेसवा,डीडवाना,सीकर,नागौर,लाडनूँ,सुजानगढ विभिन्न शहरों से सैयद समाज के खिलाड़ी खेलेंगे ।

सैयद आमीन अली (फाउंडर)ने बताया कि प्रतियोगिता मगरा बॉस स्थिति ग्राउंड पर खेली जाएगी तथा सैयद आसिफ ने बताया कि प्रतियोगिता में बतौर अतिथि मंसूर अहमद सिदिकी पूर्व A A G हाईकोर्ट जोधपुर शामिल होंगें । सैयद फरहत व सैयद अनवर ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता का असल मकसद समाज मे उभरते हुए खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना तथा आपसी मेलजोल बढ़ाना है ।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai