सिरोही।राज्य के ग्रामीण विकास,पंचायती राज,आपदा प्रबंधन,सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग राज्य मंत्री ओटाराम देवासी आज शुक्रवार को जिले के दौरे पर रहेंगे।
निर्धारित कार्यक्रमानुसार राज्य मंत्री देवासी 18 अक्टूबर शुक्रवार को सुबह 10 बजे पवेलियन ग्राउंड शिवगंज में आयोजित 68 वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स खेलकूद तृतीय समूह (14 वर्ष,छात्र छात्रा)खेलकूद प्रतियोगिता 2024-25 में शिरकत करेंगे।वे सर्किट हाउस सिरोही में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मंत्री कन्हैयालाल के साथ आयोजित पेयजल संबंधी बैठक में भाग लेंगे।वे दोपहर 12 बजे राउमावि मोहब्बत नगर सिरोही में आयोजित 68 वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स (17 व 19 वर्ष)खेलकूद प्रतियोगिता 2024-25 (छात्रा) में शिरकत करेंगे। वे 12:30 बजे पंवारों की ढाणी भेव अंदोर रोड ग्राम बागसीन में सामाजिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।वे 2 बजे पंचायत समिति सिरोही के सभागार स्थल पर सामान्य बैठक में शिरकत करेंगे।वे शाम 4 बजे सर्किट हाउस सिरोही में आगामी त्यौहार के दृष्टिगत नगर परिषद सिरोही के विकास कार्यों के संबंध में आयोजित बैठक में भाग लेकर मुंडारा(पाली) के लिए रवाना होंगे।
