कुंभकार प्रजापति रक्षा फोर्स समिति का छटटा शरद पूर्णिमा गरबा महोत्सव कार्यक्रम हुआ आयोजित

शिवगंज । शिवगंज के समिपवृत्ति कांम्बेश्वर महादेव में कुंभकार रक्षा फोर्स समिति शिवगंज के तत्वाधान में शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर गरबा रास डांडिया का आयोजन हुआ इसमें सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा मां श्रीयादे कामेश्वर महादेव के सम्मुख दीप प्रचलित कर भोग लगाया गया जिसके पश्चात मुख्य अतिथि स्वागत में कुंभकार प्रजापति समाज जिला अध्यक्ष नारायण प्रजापत दिनेश कुमार डाक नारायण लाल करुटी गौ सेवक भरत प्रजापति मदनलाल बिजापुर किशनलाल प्रजापत अन्य मेहमानों का साफा दुपट्टा स्मृति चिन्ह देकर स्वागत सत्कार किया गया।

वहीं समाज की भेष भुषा में अलग-अलग गांव से आई हुई मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी बहनों के द्वारा गरबा रास डांडिया का नृत्य किया गया जिसमें विजेता उप विजेता माता बहनों को अतिथियों के द्वारा इनाम दिया गया वही संस्था के अध्यक्ष कृष्णा प्रजापति ने सभी कार्यक्रम में पधारे हुए माता बहनों का सम्मान किया और कहा समाज में युवा शक्ति संगठन इसी तरह से आगे बढ़ते रहेंगे हम रुकेंगे नहीं थकेंगे नहीं जिसमें समाज का भला होगा वह हर कार्य हम करते रहेंगे चाहे कोई कुछ भी कर ले जो साथ चलेगा उसे लेकर चलेंगे जो बाधा बनकर आयेगा उसे तोड़ कर चलेंगे इसी के साथ कार्यक्रम में भावेश प्रजापत भरत प्रजापति मदनलाल बिजापुर जितेश प्रजापत रमेश प्रजापत सुरेश प्रजापत डुगाराम प्रजापत अम्रत प्रजापत प्रकाश प्रजापत गोविंद प्रजापत अन्य कार्यकर्ता अतिथि मौजूद रहे।
