
- कोई भी प्रसंग हो पौधा रोपण के लिए तैयार राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत शिवगंज
शिवगंज आशापुरा टाउनशिप में नूतन गृह प्रवेश पर एक व्यक्ति एक पौधा मिशन द्वारा पौधा रोपण कार्यक्रम रखा गया। इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत के सानिध्य में सेवा निवृत्त उपनिदेशक शिक्षा विभाग मोहनलाल सोनी -धर्म पत्नी मधु सोनी ने गृह प्रवेश व अपनी पुत्री हेमा की 20 वी शादी की वर्षगांठ पर अशोक का वृक्ष रोपित कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया। पौधा मिशन के पन्नालाल वेराजेतपुरा ने बताया की मोहनलाल सोनी ने नूतन गृह प्रवेश पर पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत की टीम को पौधा रोपण कार्यक्रम के आमंत्रित किया। मोहनलाल सोनी ने कहा कि कोई भी प्रसंग हो या उत्सव पौधा रोपण अनिवार्य प्रथा का अधिक से अधिक प्रचार हो,पौधा मिशन कि सराहनीय पहल है नूतन गृह प्रवेश पर परिवार जनों की ओर से 21 सजावटी पौधे लगाए गये, इस अवसर पन्नालाल वेराजेतपुरा,नरेंद्र कुमार नेतरा, मोहनलाल सोनी -मधु सोनी,
पुत्र पुत्रवधु रीना-खुशपतराज सोनी,पल्वित,ऋषिका,हेमा-विक्रम सोनी,वैशाली,सुरेशसोनी, अमीचंद,लीलाधर अंकलेश्वर,श्री मती स्नेहा भरुस सहित पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे
