
शिवरंज । सेवा परमो धर्म द्वारा गत 17 नवम्बर को आँखों का निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया था जिसमें 425 मरीजों की आँखों की चिकित्सा की गई थी जिसमें से 48 मरीजों की आँखौ के मोतियाबिन्द का निःशुल्क ऑपरेशन किया गया था । इन सबके सफल ऑपरेशन के बाद आज पुनः जाँच करने हेतु फॉलो अप शिविर रखा गया था। जिसमें ऑपरेशन किये गये सभी मरीजों की आँखों की पुनः जाँच की गई उन्हें उचित दवाई व देखरेख की जानकारियाँ दी गई ।


इसके लिये तारा संस्थान उदयपुर के डॉक्टर्स आँखों की पुनः जाँच करने के लिये शिवगंज आये । सभी मरीजो को वापिस शिवगंज बुलाया गया था और इन्हें वांचित दवाईयाँ देकर और आवश्यक हिदायतें देकर पुनः विदा किया । सभी मरीजों के ऑपरेशन सफल हुए और सभी ने संतुष्टि जाहिर की । इस अवसर पर सेवा परमो धर्म के विष्णु प्रसाद अग्रवाल दिनेश सुन्देशा मदन परिहार और अंजु अग्रवाल उपस्थित थे।
