
शिवगंज । नवभारत सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा उपखंड अधिकारी एवं पत्रकार बंधुओ के हाथों सुमेरपुर-शिवगंज दिव्यांग प्रीमियर लीग के टुर्नामेंट की उपविजेता ट्रॉफी का अनावरण करवाया गया।
ट्रस्ट सदस्य तमन्ना राठौड़
ने बताया कि बौर्ड ऑफ डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन इंडिया के चैयरमेन, तारा संस्थान उदयपुर के सिरोही व पाली जिला अध्यक्ष, भारतीय रेडक्रोस सोसायटी के चार्टर अध्यक्ष एवं ट्रस्ट के संस्थापक पंकज राज मेवाड़ा द्वारा उपखंड अधिकारी नीरज मिश्रा एवं प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनोज शर्मा के हाथों दिव्यांग क्रिकेट टुर्नामेंट के उपविजेता ट्रॉफी का अनावरण करवाकर दिव्यांगजनो का हौसला अफजाई हेतु क्रिकेट टूर्नामेन्ट में आने हेतु निमंत्रण दिया।
SDM नीरज मिश्रा ने दिव्यांगजनो के क्रिकेट टूर्नामेंट के कार्यक्रम को दिव्यांगजनो को मुख्यधारा में लाना हेतु बहुत ही सराहा ओर सफल कार्यक्रम की अग्रिम शुभकामनाएं दी और नवभारत सेवा ट्रस्ट की अच्छी पहल और अन्य समाज सेवा के निरन्तर सेवा कार्यो को करने हेतु संस्थापक मेवाड़ा को एवं ट्रस्ट सदस्यों को बधाई देकर साधुवाद दिया।
ट्रस्ट संस्थापक मेवाड़ा ने बताया कि टुर्नामेंट के उपविजेता ट्रॉफी का अनावरण करवाकर सभी सुमेरपूर-शिवगंज एवं आस-पास के क्षेत्र के आमजन को कार्यक्रम में आने का निवेदन कर दिव्यांगजनो का हौसला बढ़ाने की बात कही।
इस पुनीत अवसर पर युवराज रावल, राकेश भाटी, सुरजीत राठौड़, जयश्री रावल, नंदनी शर्मा, जानम राजपुरोहित, वाणी बोराणा, तनीषा राठोड़, वर्शिता सेन आदि उपस्थित रहे।
