सनातन धर्म संस्कृति हिंदुस्तान की आत्मा है- संयम लौड़ा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सनातन धर्म संस्कृति हिन्दूस्तान की आत्मा है- संयम लोढ

सरगरा समाज 27 गांव परगरा के वार्षिक सम्मेलन आयोजित

संयम लोढा ने साधु संतो का लिया आशीर्वाद, समाज के लोगो से की मुलाकात

सिरोही।पूर्व मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढा ने कहां कि सनातन धर्म संस्कृति हिन्दूस्तान की आत्मा है। सनातन धर्म का राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने में अत्यन्त महत्वपूर्ण योगदान है। धार्मिक सेवा करने का सौभाग्य हर किसी व्यक्ति को नही मिलता है। मन में प्रेम का भाव होना जरूरी है। मनुष्य कितना भी बडा बन जाए उसे सनातन धर्म संस्$कृति को नही भूलना चाहिए। हमारे महापुरूषों ने सनातन धर्म संस्कृति को आगे बढाने का कार्य किया है और हम सभी को भी मिलकर सनातन धर्म के मूल्यों की रक्षा करनी है। लोढा पाडीव में विष्णु भगवान व राजा बली मंदिर में सरगरा समाज 27 गांव परगरा के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

पूर्व विधायक संयम लोढा ने कहां कि हमारा कर्म ही हमारा भविष्य निर्धारित करेगा। हमारे सामने ऐसे अनगिनत उदाहरण मौजूद है। जब लोगो ने विपरित परिस्थतियों में जन्म लिया और अपने पुरूषार्थ व कर्म के बल पर उन ऊंचाईयों को स्पर्श किया जिनके बारे में कोई कल्पना नही कर सकता है।साधारण परिस्थतियों में पल बढकर सम्पूर्ण मानव जाति के लिए लोग रोशनी बन गये है। व्यक्ति को अपने जन्म के आधार पर अपने मन में कोई कमजोरी को नही पालना चाहिए और न ही कोई चमत्कार की उम्मीद रखनी चाहिए।

लोढा ने कहां कि नाम, घर, पद, प्रतिष्ठा, सम्पत्ति सभी हमे समाज ने दिया है। हमे अपनी कमाई में कुछ पैसा समाज के विकास के लिए खर्च करना चाहिए। समाज की सेवा करने का भाव सभी में होना चाहिए। मन में कमजोरी नही लानी चाहिए, मन को मजबूत रखना चाहिए। बाबा साहब ने हमेशा विपरित परिस्थतियों में अपने आपको खडा किया और देश के लिए एक मिशाल बन गये। सभी के लिए एक रोशनी बन गये। लोढा ने कहां कि सरगरा समाज ने जब भी मुझे कोई भी कार्य बताया, मैने प्राथमिकता रूप से उस कार्य को पूरा किया है। समाज के हर काम में खडा हूं और आगे भी खडा रहूंगा। इस अवसर पर पूर्व विधायक लोढा ने मौजूद साधु संतो का आशीर्वाद लिया एवं सभी को वार्षिक सम्मेलन की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल आर्य, सरगरा समाज राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष आनंद पडिया, 27 गांव सरगरा समाज अध्यक्ष शिवकुमार सरगरा, 27 गांवो के पंच, साधु संत, पाडीव सरपंच देशाराम मेघवाल ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में बाबुराम डोडूआ, दिनेश कुमार जामोतरा, बाबूलाल बरलूट, गोविंद भाई भूतगांव, पुनाराम पाड़िव, जवानाराम रामपुरा, सूरताराम गोयली, थानाराम गोयली, धन्नाराम गोयली, भगवानाराम रामपुरा, लक्ष्मण कुमार, कांतिलाल मनोरा, शिवकुमार सिरोही सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

जवाई पुलिया हुआ खोखला, शिवगंज सुमेरपुर के बीच आवागमन हुआ प्रभावित – पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने शीघ्र मरम्मत की उठाई मांग – लोढ़ा ने कहा,यह सरकार का निकम्मापन की स्वीकृति के डेढ़ साल बाद भी पूल का निर्माण नहीं शिवगंज। जवाई बांध से छोड़े गए प्रचुर मात्रा में पानी के कारण जवाई पुलिया की स्थिति गंभीर हो गई है। इसका अवलोकन करने के लिए सोमवार को पूर्व विधायक संयम लोढ़ा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जवाई पुलिया पहुंचे। उन्होंने पुलिया का निरीक्षण किया और उसके बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात कर वस्तुस्थिति से अवगत करवाया। मीडिया से बातचीत में संयम लोढ़ा ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पूर्णतः निकम्मापन है। वर्ष 2024 में जवाई पूल के निर्माण की स्वीकृति हो गई थी, लेकिन डेढ़ साल बीतने के बावजूद आज तक निर्माण कार्य नहीं शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि अब बांध से पानी छोड़ने के कारण पुलिया के अंदर की संरचना पूरी तरह खोखली हो चुकी है। नुकसान का सही आकलन तो पानी के बंद होने के बाद ही संभव होगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने रविवार को दावा किया था कि दो दिन में पुलिया से आवागमन शुरू कर दिया जाएगा, लेकिन पुलिया की वर्तमान स्थिति देखकर ऐसा सम्भव नहीं लगता। जवाई बांध में अभी भी भारी पानी की आवक बनी हुई है, जिससे कई दिनों तक निकासी जारी रहेगी और नदी में पानी का तेज बहाव बना रहेगा। पुलिया डेमेज होने के कारण आम नागरिकों को शिवगंज से सुमेरपुर पहुंचने में आधा घंटा अतिरिक्त समय लग रहा है। पूर्व विधायक लोढ़ा ने पीडब्ल्यूडी विभाग से सर्वोच्च प्राथमिकता पर कार्य शुरू करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पुलिया के खंबे भी टूट चुके हैं, जिसका आकलन कर युद्ध स्तर पर मरम्मत कार्य शुरू किया जाए, ताकि आमजन को इस कठिनाई का सामना लंबे समय तक न करना पड़े। संयम लोढ़ा ने यह भी सुझाव दिया कि पुल के निर्माण को चौड़ा करने का निर्णय लिया गया है, इसलिए रिवर फ्रंट साइड को नुकसान न पहुंचाते हुए रपट वाली साइड में पूल को 4 मीटर तक बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि यह रिवर फ्रंट शिवगंज-सुमेरपुर के लोगों के लिए एक प्रिय जगह बन चुकी है, अतः इसका सौंदर्य एवं उपयोगिता दोनों बरकरार रखी जाए।

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

जवाई पुलिया हुआ खोखला, शिवगंज सुमेरपुर के बीच आवागमन हुआ प्रभावित – पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने शीघ्र मरम्मत की उठाई मांग – लोढ़ा ने कहा,यह सरकार का निकम्मापन की स्वीकृति के डेढ़ साल बाद भी पूल का निर्माण नहीं शिवगंज। जवाई बांध से छोड़े गए प्रचुर मात्रा में पानी के कारण जवाई पुलिया की स्थिति गंभीर हो गई है। इसका अवलोकन करने के लिए सोमवार को पूर्व विधायक संयम लोढ़ा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जवाई पुलिया पहुंचे। उन्होंने पुलिया का निरीक्षण किया और उसके बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात कर वस्तुस्थिति से अवगत करवाया। मीडिया से बातचीत में संयम लोढ़ा ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पूर्णतः निकम्मापन है। वर्ष 2024 में जवाई पूल के निर्माण की स्वीकृति हो गई थी, लेकिन डेढ़ साल बीतने के बावजूद आज तक निर्माण कार्य नहीं शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि अब बांध से पानी छोड़ने के कारण पुलिया के अंदर की संरचना पूरी तरह खोखली हो चुकी है। नुकसान का सही आकलन तो पानी के बंद होने के बाद ही संभव होगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने रविवार को दावा किया था कि दो दिन में पुलिया से आवागमन शुरू कर दिया जाएगा, लेकिन पुलिया की वर्तमान स्थिति देखकर ऐसा सम्भव नहीं लगता। जवाई बांध में अभी भी भारी पानी की आवक बनी हुई है, जिससे कई दिनों तक निकासी जारी रहेगी और नदी में पानी का तेज बहाव बना रहेगा। पुलिया डेमेज होने के कारण आम नागरिकों को शिवगंज से सुमेरपुर पहुंचने में आधा घंटा अतिरिक्त समय लग रहा है। पूर्व विधायक लोढ़ा ने पीडब्ल्यूडी विभाग से सर्वोच्च प्राथमिकता पर कार्य शुरू करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पुलिया के खंबे भी टूट चुके हैं, जिसका आकलन कर युद्ध स्तर पर मरम्मत कार्य शुरू किया जाए, ताकि आमजन को इस कठिनाई का सामना लंबे समय तक न करना पड़े। संयम लोढ़ा ने यह भी सुझाव दिया कि पुल के निर्माण को चौड़ा करने का निर्णय लिया गया है, इसलिए रिवर फ्रंट साइड को नुकसान न पहुंचाते हुए रपट वाली साइड में पूल को 4 मीटर तक बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि यह रिवर फ्रंट शिवगंज-सुमेरपुर के लोगों के लिए एक प्रिय जगह बन चुकी है, अतः इसका सौंदर्य एवं उपयोगिता दोनों बरकरार रखी जाए।