ED ने आदर्श कॉपरेटिव सोसायटी की आज PLMA कांनून के तहत सोमवार को 135 करोड़ की प्रॉपर्टीज को सीज किया है।
दिल्ली । ED की जांच में 3338 करोड़ की धोखाधड़ी पकड़ में आई है । ED ने अब तक 2210 करोड़ की प्रॉपर्टीज को जब्त कर लिया है। यह जानकारी ED ने आज सावर्जनिक की है।
उलेखनीय है कि इस सोसायटी में 21 लाख जमाकर्ताओं का 14 हजार करोड़ रुपया फसा हुआ है। इस धोखाधड़ी में सोसायटी के कर्ताधर्ता मुकेश मोदी व उनके परिवारजन व सहयोगी कई वर्षों से जेल में बन्द है।
इस सोसायटी में हुए घोटालो की जांच ED, SFIO, IT व राजस्थान की SOG लम्बे समय से कर रही है। अभी हाल ही में सांसद लुम्बाराम जी चौधरी ने केंद्रीय गृह एवम सहकारिता मंत्री अमित शाह को जमाकर्ताओं के दर्द को ब्या करते हुए जमापूंजी दिलाने का अनुरोध किया था तब केंद्र सरकार ने सांसद को पत्र लिखकर बताया था कि इस सोसायटी की अनेक विभाग जांच कर रहे है और अब जयपुर में एक विशेष कोर्ट में सभी दर्ज मामलों को एकीकृत कर उनकी तेजी से सूनवाई के लिए सरकार को निर्देश दिए गए है ताकि जमाकर्ताओं को फंसा धन जल्द मिल सके।
सोसायटी के अनेक केस देश की विभिन्न अदालतों में भी चल रहे है और सोसायटी की जो प्रॉपर्टीज सिरोही जिले में है उनको लीकूडेटर ने अपने नाम करवा कर उनको खुर्द बुर्द होने से बचा लिया है।
