
शिवगंज। करुणा केंद्र, तखतगढ़ के तत्वावधान में निजी रिसोर्ट में आयोजित, करुणा अंतरराष्ट्रीय क्लब के 24 वें राष्ट्रीय अधिवेशन में, सिरोही जिला करुणा केंद्र को सम्मानित किया गया। सिरोही जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष हीरालाल पालीवाल ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष शांतिलाल, उपाध्यक्ष पदम चंद छाजेड, अधिवेशन के मुख्य अतिथि परबत सिंह राठौड़, पाली जिला केंद्र अधीक्षक मीठालाल जोशी ने सिरोही जिला करुणा क्लब की आगामी कार्य योजना और करुणा विषयक गतिविधयों से प्रभावित होते हुए यह सम्मान प्रदान किया है। करुणा केंद्र सिरोही के सचिव सोमप्रसाद साहिल ने बताया कि सच्चे अर्थों में यह सम्मान, हमें और अधिक कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा। यह सम्मान समस्त पदाधिकारियों और सदस्यों के समर्पण और श्रद्धा का परिणाम है। संगठन मंत्री डॉ बंशीलाल दर्जी ने बताया कि आगामी माह से सिरोही जिले में शिवगंज सहित, समस्त ब्लॉक लेवल विद्यालयों में शिक्षक एवं शिक्षार्थियों को करुणा केंद्र से जोड़ते हुए विद्यालयों में करुणा केंद्र खोले जायेंगे। कार्यक्रम में मांगीलाल टॉक, छोगाराम भाटी, पर्यावरण प्रेमी ओम प्रकाश कुमावत, जोगाराम राठोड़, भरत जोशी सहित करुणा प्रेमी उपस्थित रहे।
