
शिवगंज। ।सुशासन दिवस के उपलक्ष में नगर पालिका शिवगंज द्वारा मंगलवार को स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया । जिसके तहत रैली की शुरुआत अधिशासी अधिकारी सुश्री विनीता प्रजापति द्वारा हरी झंड़ी दिखाकर शहर के पुरानी नगर पालिका भवन से की गई व जागनाथ जी के मंदिर होते हुए नई नगर पालिका तक रैली का आयोजन कर स्वच्छ शिवगंज, स्वच्छ राजस्थान, स्वच्छ भारत के नारों के साथ शहर में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर पालिका के जेईएन भरत सिंह,एसआई नरेश कुमार ,सहायक एसआई विरन्द्र सिंह ,एसबीएम इंजीनियर हिम्मत सिंह राणावत, मुकेश कुमार जमादार, विक्रम कुमार कार्यावहक जमादार, अजय देव प्रवीण सहित पालिका के समस्त सफ़ाई कर्मचारी रैली में शामिल हुए ।
