Search
Close this search box.

आयुष नर्सेज महासंघ के बैनर तले दो दिवसीय योग कार्यशाला का आज हुआ समापन,

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शिवगंज 5 जनवरी । समिपवृत्ति गांव बडगांव ग्राम पंचायत ग्राम विकास अधिकारी श्रीमती लक्ष्मी कुंवर के निर्देशन में दो दिवसीय योग कार्यशाला का आयोजन किया गया, प्रथम दिन संस्थान के उद्देश्य “आयुर्वेद अपनो स्वास्थ्य लाभ “की तर्ज़ आयुष नर्सेज महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष/योग शिक्षक ललित मेघवाल सुमेरपुर ने समस्त मनरेगा श्रमिकों को आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति एवं असाध्य रोगों के इलाज व योग संबंधी जानकारी दी ।

दूसरे दिन “करो योग और रहो निरोग” ‘ घर-घर योग “की तर्ज पर समस्त मनरेगा श्रमिकों को श्री गोपेश्वर महादेव मंदिर परिसर में मंदिर सेवा ट्रस्ट के सचिव अमर सिंह राठौर पाचलवाड़ा के सानिध्य में महिला योग प्रशिक्षक संगीता कुमारी एवम कल्पेश आर्य के द्वारा योगाभ्यास करवाया एवं योग से होने वाले स्वास्थ्य लाभ की जानकारी दी।

कार्यक्रम में श्री गोपेश्वर महादेव मंदिर सेवा समिति ट्रस्ट बडगाव के सचिव अमरसिंह जी ने बताया कि आज गोपेश्वर महादेव मंदिर परिसर में बड़गांव ग्राम पंचायत की समस्त नरेगा श्रमिकों को आयुवेद निदेशालय अजमेर के योग प्रोटोकॉल के अनुसार योग क्रिया ,ग्रीवा चालान, स्कंध संचालन, कटी चालान , घुटना संचालन, ताड़ासन ,वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्ध चक्रासन, त्रिकोणासन ,भद्रासन, वज्रासन, उष्ट्रासन ,शशक, कपालभाति, अनुलोम विलोम प्राणायाम, भ्रामरी प्राणायाम एवं ध्यान अभ्यास करवाया आज योग कार्यशाला के समापन समारोह कार्यकर्म में सरपंच मांगीलाल देवासी, लालाराम देवासी, पुजारी खीमाराम , हर्षवर्धन सिंह मनरेगा मेट सुमिता कुमारी आदि ने सहयोग किया । प्रदेश उपाध्यक्ष ललित मेघवाल सुमेरपुर ने बताया की हमारी संस्था नि स्वार्थ भाव से सस्थान के उद्देश्य ‘ करो योग रहो निरोग” ‘ घर-घर योग ” ‘ आयुर्वेद अपनाओ स्वस्थ लाभ पाओ” की तर्ज पर संपूर्ण सिरोही जिले में कार्य कर रही हैं।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai